Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है. सीरीज को ऑडियंस का मिक्स रिव्यू मिल रहा है. इस बीच 'हीरामंडी' में उस्ताद जी का किरदार निभाने वाले इंद्रेश मलिक ने संजय लीला भंसाली के साथ काम करने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है. एक्टर ने शूटिंग के दौरान अपने मूड स्विंग्स को लेकर भी बात की है.


बॉलीवुड नाउ से बात करते हुए इंद्रेश मलिक ने मूड स्विंग को लेकर कहा- 'क्रिएटिव फील्ड में ज्यादातर लोग सेंसिटिव होते हैं. मैं ज्यादा सेंसिटिव हूं, मूड स्विंग्स होते हैं. मैं ज्यादातर खुश रहने की कोशिश करता हूं और खुश ही रहता हूं मैं. वहां जाकर कहा जाए कि आज आपको फूट-फूट कर रोना है, कोई मर गया है, ऐसा सीन है. तो आपके माइंड को वहां लाना पड़ता है कि आज आपको खुश नहीं रहना है. ऐसा होता है और ये प्रोफेशन का हिस्सा है.'






'वो मेरे सपने में आते थे और मेरा गला दबाते थे...'
संजय लीला भंसाली के साथ काम करने को लेकर इंद्रेश ने कहा- 'मैंने गंगूबाई काठियावाड़ी में संजय लीला भंसाली के साथ काम किया. मेरा कैमियो था. डरकर काम करना, ये मुझसे होता नहीं है. एक एक्टर होने के नाते मैं खुल नहीं पाता हूं. मैं जब 'हीरामंडी' के सेट पर गया तो मैंने बोला, वो मेरे सपने में आते थे और मेरा गला दबाते थे, तो मैंने उनको जाकर कहा कि सर आप मेरे सपने में आकर मेरा गला दबाते हैं.'


शेयर किया भंसाली के साथ वर्क एक्सपीरियंस
इंद्रेश ने आगे कहा- 'उन्होंने (संजय लीला भंसाली) मुझे बहुत कंफर्ट जोन में आने की परमिशन दी. इजाजत दी कि मैं फ्लो में जाऊं. मुझे मेरे डायलॉग्स और इम्प्रोवाइजेशन की परमिशन दी. इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं क्योंकि इससे कॉन्फिडेंस आया और चीजें सिंक कर गई. मैं उनसे खुलकर पूछता था, 20-25 सवाल करता था. उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है और मिलता रहेगा.'


मेकअप को लेकर कही ये बात
'हीरामंडी' में उस्ताद का किरदार निभाने के लिए इंद्रेश को कुछ मेकअप भी करना पड़ा. इसे लेकर उन्होंने कहा- जब मेकअप किया जाता था, आलता लगाया जाता था तो मैं कई बार इरिटेट होता था. तो मुझे ये लगता था कि औरतों का जब हैवी गेटअप होता है तो कैसे मैनेज करती हैं. मैं नारी शक्ति को नमस्कार करता हूं कि आप कैसे करते हैं.


ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इस बाप-बेटे की जोड़ी का नाम दर्ज है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में, बड़े पर्दे पर एक साथ कर चुके हैं ऐसे रोल