Aavesham OTT Release Date: साल 2021 में आई फिल्म 'पुष्पा' तो लगभग लोगों ने देखी होगी. इस फिल्म का विलेन एसपी भंवर सिंह भी याद होगा. भंवर सिंह का किरदार निभाया था फहाद फासिल ने जो कि इन दिनों फिल्म 'आवेशम' को लेकर सुर्खियों में हैं. मलायलम इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाने वाले अभिनेता की इस फिल्म को खूब सफलता मिल रही है. इस फिल्म में वह रंगा के किरदार में नजर आए हैं. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है.


आ गई आवेशम की ओटीटी रिलीज डेट
11 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म 'आवेशम' को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. तकरीबन 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म का कलेक्शन 140 करोड़ रुपये हो चुका है. ऐसे में जो लोग इस कॉमेडी फिल्म को थिएटर्स में देखने से चूक गए हैं, वो लोग अब इसको ओटीटी पर देख सकते हैं, क्योंकि 'आवेशम' के ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है. बता दें कि इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया है. 






ओटीटी पर हो चुकी है रिलीज
'आवेशम' को 17 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा चुका है. इस खबर के सामने आने के बाद फहाद फासिल के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब आप भी इस फिल्म को इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.




कॉमेडी-एक्शन से भरपूर है फिल्म
बता दें कि 'आवेशम' के डायरेक्टर जीतू माधवन हैं और उन्होंने ही इसकी कहानी भी लिखी है. फिल्म में फहाद के अलावा रोशन शाहनवाज, मिथुन जयशंकर, मंसूर अली खान और साजिन गोपू अहम किरदार में नजर आए हैं. इस फिल्म में आपको ढेर सारा एक्शन और कॉमेडी देखने को मिलेगी. 'आवेशम' को अनवर रशीद एंटरटेनमेंट और फहाद फासिल एंड फ्रेंड्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.


यह भी पढ़ें: एक्टिंग के लिए इस एक्टर ने छोड़ी पढ़ाई, श्रद्धा-कैटरीना के साथ काम करके भी दी फ्लॉप फिल्में, अब इस सीरीज से किया ओटीटी पर कब्जा