Hanu Man OTT Release Date Out: तेजा सज्जा-स्टारर तेलुगु सुपरहीरो फिल्म 'हनु मान' को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है. ये फिल्म 12 जनवरी को कईं फिल्मों के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन इस फिल्म ने तमाम लेटेस्ट रिलीज को पीछे छोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया और छप्परफाड़ कमाई कर ली.  'हनु मान' को मिल रही सफलता और पॉपुलैरिटी के चलते दर्शक इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और इसकी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'हनुमान' के मेकर्स ने अपना ओटीटी पार्टनर तय कर लिया है और फिल्म की रिलीज डेट भी आ गई है. चलिए जानते हैं 'हनु मान' ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर कब होगी रिलीज


'हनु मान' ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज
छोटे बजच में बनी फिल्म 'हनु मान' ने दर्शकों को काफी इंप्रेस किया है. वहीं अब इस फिल्म की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स भी सामने आ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'हनु मान' ओटीटी के दिग्गज प्लेटफॉर्म जी5 पर दो मार्च से स्ट्रीम होगी. दरअसल फिल्म के मेकर्स ने थिएट्रिकल रिलीज के तीन हफ्ते बाद इसे डिजिटल रिलीज करने का प्लान बनाया था लेकिन फिल्म की ग्रैंड सक्सेस को देखते हुए इसे सात हफ्ते बाद ओटीटी पर स्ट्रीन करने का फैसला किया गया.


'हनु मान' ने कितनी कर ली कमाई
'हनु मान' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. इस फिल्म को दर्शको से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यहां तक कि क्रिटिक्स ने फिल्म के वीएफएक्स की जमकर तारीफ की है. ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और अब भी इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में खूब ऑडियंस पहुंच रही है और इसी के साथ ये जमकर कारोबार भी कर रही है. 'हनु मान' की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने घरेलू बाजार में रिलीज के 18 दिनों में कुल 174.45 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म रिलीज के 17 दिनों में 270 करोड़ के करीब कलेक्शन कर चुकी है और 300 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है.


'हनु मान' स्टार कास्ट
'हनु मान' बॉक्स ऑफिस पर भी हिट रही है. अंजनादारी के काल्पनिक गांव पर आधारित यह फिल्म एक ऐसे युवक के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे भगवान हनुमान की महाशक्ति प्राप्त हो जाती है. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो 'हनु मान' में तेजा सज्जा के अलावा विनय राय, अमृता अय्यर और वरलक्ष्मी सरथकुमार ने अहम रोल प्ले किया है. हाल ही में इस फिल्म के मेकर्स ने 'हनु मान' के सीक्वल की भी अनाउंसमेंट की है.


ये भी पढ़ें: Amy Jackson ने Ed Westwick संग की सगाई, यूं बर्फीली वादियों के बीच बॉयफ्रेंड ने किया एक्ट्रेस को प्रपोज