Gutar Gu Season 2: अमेजॉन मिनीटीवी की वेब सीरीज गुटर गु' लोगों को खूब पसंद आई थी. वहीं अब इस सीरीज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे. 


'गुटर गु सीजन 2' के दूसरे सीजन की हुई घोषणा
गुटर गू का दूसरा सीजन जल्द आने वाला है, जिसे साकिब पंडोर ने डायरेक्ट किया है और एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है. वहीं इस मजेदार वेब सीरीज में बंसल और अश्लेषा ठाकुर अभिनीत जोड़ी रितु और अनुज के साथ एक बार फिर मासूम रोमांस देखने को मिलेगा. बता दें कि गुटर गू के कलाकारों और क्रू ने दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है. बता दें कि इसके दूसरे सीजन में छह नए एपिसोड आपको देखने को मिलेंगे. 


ऑस्कर विजेता गुनीत मोंगा कपूर ने शुरू की शूटिंग
वहीं इस वेब सिरीज ने न केवल अपनी मनोरंजक कहानी बल्कि अश्लेषा ठाकुर और विशेष बंसल की खूबसूरत जोड़ी को भी खूब प्यार मिला था. यही वजह थी कि ये एक बड़ी हिट भी साबित हुई है, जो अमेजॉन मिनीटीवी पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सिरीज में से एक है. 


गुनीत मोंगा कपूर ने कही ये बात 
सिख्या एंटरटेनमेंट की निर्माता गुनीत मोंगा कपूर कहती हैं “गुटर गू की कहानी हमारे दिलों के बहुत करीब है. रितु और अनुज की शॉर्ट कहानी को मिले अपार प्यार के बाद निर्देशक साकिब पंडोर के साथ वापस आना और कहानी को एक नए तरीके से तलाशना वास्तव में एक रोमांचक अवसर था.आपको एक बार फिर पुरानी यादों की सवारी पर ले जाने के लिए उत्साहित हैं.' बता दें कि गुटर गू सीजन 2 से अमेजॉन मिनीटीवी पर, अमेजॉन के शॉपिंग ऐप, फायर टीवी और प्ले स्टोर पर उपलब्ध होने के लिए 2024 में रिलीज होने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें: Indian Box Office: स्टार पावर के दम पर 2023 में फिल्म इंडस्ट्री ने की ऐतिहासिक कमाई, जानें चौंकाने वाले जादुई आंकड़े