ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है. इन फिल्मों और सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है. हर हफ्ते सबसे ज्यादा फिल्में और वेब सीरीज शुक्रवार के दिन रिलीज होती हैं. शुक्रवार को रिलीज करने के बाद वीकेंड पर लोग इन्हें आराम से देख पाते हैं. आज शुक्रवार के दिन भी कई शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने जा रही हैं. इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी हैं.
महावतार नरसिम्हा
एनिमेटिड फिल्म महावतार नरसिम्हा जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि ये फिल्म इतना कमाल कर जाएगी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड जबरदस्त कमाई की है. जिसकी कमाई सुनकर हर कोई चौंक गया था. खास बात ये है कि इस छोटे बजट की फिल्म ने बड़े स्टार्स को भी धूल चटा दी थी और अब ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. महावतार नरसिम्हा 19 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.
द ट्रायल सीजन 2
काजोल की सीरीज द ट्रायल का पहला सीजन हिट रहा था. जिसके बाद मेकर्स ने इसका दूसरा पार्ट लाने का फैसला लिया था और अब द ट्रायल 2 रिलीज हो गया है. काजोल का एक बार फिर अलग अवतार देखने को मिला है. ये सीरीज जियोहॉटस्टार पर रिलीज हुई है.
टू मैन
टू मैन एक मलयालम साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है. जिसमें एमए निशाद, डॉनी डार्विग, अरफाज इकबाल और इरशाद अली अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म में दो आदमियों की कहानी दिखाई गई है जो दुनिया को अलग नजरिए से देखते हैं. इस फिल्म को मनोरमा मैक्स पर देख सकते हैं.
हाउस मेट्स
हाउस मेट्स एक तमिल हॉरर-कॉमेडी है जिसमें फैंटेसी एलिमेंट हैं. इसमें दर्शन, काली वेंकट, विनोदिनी और कई कलाकार नजर आएंगे. 1 अगस्त, 2025 को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है. ये फिल्म जी5 पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें: शबाना आजमी की बर्थडे पार्टी में दिखा रेखा का कूल अवतार, वेस्टर्न लुक के साथ मांग में सिंदूर ने खींचा सबका ध्यान