Farzi Season 2 Release Date: आपने ‘फर्जी’ देखी! बी-टाउन के हैंडसम हंक शाहिद कपूर ने इस सीरीज से ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है और उनका ये डेब्यू सफल भी रहा. अमेजन प्राइम (Amazon Prime) पर रिलीज हुए इस सीरीज को ऑडियंस काफी पसंद कर रही है. शाहिद का किलर लुक देख हर कोई उनका दीवाना हो गया है. इस सीरीज का लुत्फ उठा चुके लोग अब ‘फर्जी’ के दूसरे सीजन (Farzi Season 2) का इंतजार कर रहे हैं. आइए जानते हैं कि इसका दूसरा सीजन कब रिलीज होगा.

राज और डीके की एक्शन-थ्रिलर सीरीज ‘फर्जी’ का पहला सीजन धमाकेदार रहा. कहानी से लेकर डायरेक्शन तक सब कुछ परेफक्टली दिखाया गया है. ऐसे में दर्शकों के बीच दूसरे सीजन का इंतजार है. लोगों के मन में यही सवाल है कि आखिर इसका दूसरा सीजन कब रिलीज होगा. अब आखिरकार शाहिद कपूर ने खुलासा कर दिया है कि दूसरा सीजन कब रिलीज हो रहा है.

कब रिलीज होगी ‘फर्जी 2’?

हाल ही में, शाहिद कपूर एक इवेंट में पहुंचे. जब उनसे पूछा गया कि उनकी वेब सीरीज ‘फर्जी’ का दूसरा सीजन कब रिलीज होगा. इस पर एक्टर ने कहा, “फर्जी सीजन 2 जरूर होगा, लेकिन इन चीजों में वक्त लगता है. डेढ़ दो साल लगते हैं, क्योंकि शो खत्म होने के बाद एक साल उसके पोस्ट प्रोडक्शन में लगता है. वो उसके 35-40 भाषाओं में डब करते हैं और 200 देशों में रिलीज करते हैं. जब शूट होगा तो उसके डेढ़ दो साल बाद रिलीज होगा. तो पक्का डेढ़ दो साल हैं फर्जी सीजन 2 के रिलीज होने में.”

‘फर्जी’ की स्टार कास्ट

‘फर्जी’ की कहानी नकली नोट के कारोबार के इर्द गिर्द घूमती है. शाहिद कपूर इसमें सनी का रोल प्ले कर रहे हैं, जो अपने नाना की बंद हो रही प्रिंटिंग प्रेस में नकली नोटों का कारोबार शुरू करता है. शाहिद के अलावा फिल्म में भुवन अरोड़ा, अमोल पालेकर, राशि खन्ना, विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi), केके मनन, मनोज बाजपेयी जैसे स्टार्स हैं.

यह भी पढ़ें- 'बिग बॉस 16' से निकलते ही अपनी ‘दीदी’ प्रियंका गांधी से मिलीं Archana Gautam, कहा- ‘जब तक जिंदगी है ये अर्चना आपकी...’