Best Female Character On OTT: ओटीटी पर बहुत सी ऐसी वेबसीरीज (Web Series) आई हैं जिनके किरदारों को दर्शकों ने काफी हद तक पसंद किया. इनमें 'मिर्जापुर' के 'कालीन भैया', 'कोटा फैक्ट्री (Kota Factory)' के 'जीतू भैया' और 'पाताल लोक (Paatal Lok)' का 'हथौड़ा त्यागी' जैसे तमाम कैरेक्टर्स बहु मशहूर हैं. इन मेल कैरेटर्स के अलावा ओटीटी (OTT) पर कुछ फीमेल्स कैरेक्टर्स (Female Characters) ने भी अपनी अलग धाक जमाई है, जिनमें 'फेम गेम (Fame Game)' की 'अनामिका आनंद' से लेकर 'मसाबा मसाब (Masaba Masaba)' की 'मसाबा गुप्ता' तक इन फीमेल्स कैरेक्टर्स का नाम शामिल है.


'अनामिका आनंद (Anamika Anand)'


नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'फेम गेम' में बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने इस किरदार को निभाकर इस बात को साबित कर दिया कि वो यूं ही नहीं लाखों दिलों की धड़कन बनी. फेम गेम में उनके 'अनामिका आनंद' रोल ने धमाल मचा दिया.


'डिंपल (Dimple)'


'मिस्मैच्ड सीजन 2' में एक्ट्रेस प्राजक्ता कोहली ने इस किरदार में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल अपने नाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. व्यूअर्स ने एक्ट्रेस के काम की खूब तारीफें की. प्राजक्ता कोहली की इस सीरीज को व्यूअर्स नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.


'ज्योती देसवाल (Jyoti Deswal)'


यामी गौतम ने 'दसवीं' सीरीज में एक हरियाणवी आईपीएस अधिकारी ज्योति देसवाल के इस कैरेक्टर्स से अपनी कमाल की एक्टिंग से दर्शकों को रूबरू करवा दिया था. व्यूअर्स इस सीरीज को जियो सिनेमा पर बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.


'शील (Sheel)'


नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'माई' में साक्षी तंवर ने इस किरदार को निभाकर अमर कर दिया है. इस कैरेक्टर में साक्षी तंवर अपनी बेटी का मर्डर करने वालों से बखूबी लड़ती हुई नजर आती हैं.


'मसाबा गुप्ता ((Masaba Gupta)'


'मसाबा मसाबा सीजन 2 (Masaba Masaba 2)' में मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) ने दर्शकों को जी भर के एंटरटेन (Entertain) किया है. व्यूअर्स उनकी इस सीरीज को देखना काफी पसंद करते हैं. मसाबा गुप्ता के इस शो को ओटीटी व्यूअर्स (OTT Viewers) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं.


इन एक्ट्रेसेस की कातिल अदाएं बढ़ाती हैं ओटीटी का पारा, हुस्न और एक्टिंग पर फिदा हैं व्यूअर्स