ब्रैड पिट की F1:द मूवी ने दुनियाभर में खूब धमाल मचाया था. इस फिल्म ने भारत में भी अच्छा कारोबार किया था. सिनेमाघरों में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के बाद ये फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई थी. वहीं अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. चलिए जानते हैं ब्रैड पिट की F1:द मूवी डिजीटल कब और कहां डेब्यू करेगी?

Continues below advertisement

ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी F1:द मूवीबता दें कि ऐप्पल ओरिजिनल फिल्म्स का यह टाइटल 12 दिसंबर को दुनिया भर में ऐप्पल टीवी पर रिलीज़ होगा. सोशल मीडिया पर, Apple TV ने अपनी ऑफिशियल अनाउंसमेंट में लिखा है, "F1TheMovie 12 दिसंबर से Apple TV पर एक्सक्लूसिवली स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है."

 

Continues below advertisement

वर्ल्डवाइड उम्मीद से ज्यादा की कमाईइस फिल्म ने ग्लोबल एक्सपेक्टेशन से कहीं ज़्यादा कमाई की है.  इसन 629 मिलियन डॉलर से ज़्यादा कमाए और कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए. ये फिल्म  सिनेमाघरों में 168 दिनों तक और चली ब्रैड पिट के करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली लाइव-एक्शन फिल्म बन गई. दर्शकों और आलोचकों, दोनों ने ही इस रोमांचक ड्रामा को खूब सराहा और फिल्म को "A" सिनेमास्कोर मिला.

निर्माता जेरी ब्रुकहाइमर ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए एक बयान में फिल्म को लेकर कहा, "दुनिया भर के दर्शकों को सिनेमाघरों में F1: द मूवी को पसंद करते देखना एक्साइटिंग रहा है. अब, हम Apple TV की बेजोड़ ग्लोबल रीच के जरिए इस रोमांचक, सिनेमाई सफ़र को दुनिया भर के फैंस तक पहुँचाने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं."

स्टार-स्टडेड कास्ट और असली F1 एक्शनजोसेफ कोसिंस्की द्वारा निर्देशित इस फिल्म में ब्रैड पिट के साथ डैमसन इदरीस, केरी कॉन्डन, टोबियास मेन्ज़ीस, किम बोडनिया और जेवियर बार्डेम भी हैं. F1: द मूवी को इस स्पोर्ट का ऑथेंटिक पोट्रेयल सबसे अलग बनाता है - इसे रियल ग्रांड प्रीक्स वीकेंड के दौरान फिल्माया गया था, जिसमें असली फॉर्मूला 1 रेसिंग का रोमांच कैद किया गया था.