Elvish Yadav On Mobbed In Vaishno Devi: बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव हाल ही में वैष्णो देवी के दर्शन करने जम्मू पहुंचे थे. इस बीच खबरें आई थीं कि उनपर और उनके करीबी दोस्त राघव शर्मा पर कथित तौर पर भीड़ ने हमला कर दिया था. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. दावा किया जा रहा था कि जम्मू में भीड़ ने एलविश पर हमला किया जिसकी वजह से उन्हें वहीं से जान बचाकर भागना पड़ा था. हालांकि अब एलविश ने इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई बताई है.


एल्विश यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक मीडियो रिपोर्ट शेयर की है जिसमें उनपर हमला किए जाने का दावा किया जा रहा है. इस रिपोर्ट के साथ एलविश ने लिखा- 'जब तक ऐसी न्यूज वाले जिंदा हैं फेक नैरेटिव चलते रहेंगे. मेरे पर हाथ उठाने वाले जिस दिन पैदा होंगे, कलयुग का अंत आ जाएगा.'






क्या था मामला?
बता दें कि बीते दिनों एक वीडियो सामने आया था जिसमें एल्विश यादव और उनके दोस्त राघव को मंदिर से बाहर निकलते ही भीड़ में घिरते हुए देखा गया था. इसके बाद कुछ लोग राघव का कॉलर पकड़कर उन्हें खींचते भी दिखाई देते हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट की मानें तो एक शख्स ने यूट्यूबर और उसके दोस्त से उसके साथ तस्वीरें लेने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. ऐसे में शख्स ने गुस्से में राघव का कॉलर पकड़ लिया. वहीं एलविश वहां से भाग गए थे.


सांप के जहर सप्लाई मामले में सामने आया था एलविश का नाम
इससे पहले एल्विश यादव नोएडा में सांप के जहर के मामले को लेकर सुर्खियों में आए थे. उनपर आरोप था कि वे पार्टीज में सांपों का जहर सप्लाई करते हैं. ऐसे में यूट्यूबर के खिलाफ वाइल्डलाइफ (संरक्षण) अधिनियम, 1972 की धारा 9, 39, 48ए, 49, 50 और 51 के साथ-साथ आईपीसी की धारा 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.


ये भी पढ़ें: Salaar Third Day Advance Booking: हिंदी वर्सेज साउथ की जंग में आगे प्रभास की फिल्म, तीसरे दिन की एडवांस बुकिंग में 'सालार' ने किया 'तूफानी' कलेक्शन