James Wan Movies On OTT: Aquaman and the Lost Kingdom 22 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म के डायरेक्टर जेम्स वान हैं. इस फिल्म के पहले पार्ट को भी जेम्स ने ही डायरेक्ट किया था. अगर आप एक्वामैन फ्रेंचाइजी के फैन हैं और इस वीकेंड फिल्म देखने का टाइम नहीं मिल पा रहा है, तो आपको डायरेक्टर जेम्स वान की ये फिल्में जरूर देख लेनी चाहिए. क्योंकि ये सभी काफी अलग हैं. ये मूवीज़ आपके रोंगटे खड़े करने के लिए काफी हैं.


यहां जानिए कौन सी फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है.


Insidious- फिल्म एक शादीशुदा जोड़े और उनके दो बच्चों की कहानी है, जो एक नए घर में शिफ्ट होते हैं और उनका एक बेटा रहस्यमयी ताकतों के जाल में फंस जाता है. फिल्म की कहानी इंट्रेस्टिंग होने के साथ डराती भी है. इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं.


Insidious 2- ये फिल्म Insidious का दूसरा पार्ट है, जो पहले पार्ट की आगे की कहानी कहती है. इसे भी आप Netflix पर देख सकते हैं.


Furious 7- फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज का ये पार्ट साल 2015 में आया था. अभी तक जेम्स जैसी फिल्में बनाते थे ये फिल्म उन सबसे अलग है. ये प्योर मसाला एक्शन से भरपूर फिल्म है. इसे भी आप नेटफ्लिक्स पर ही देख सकते हैं. अगर आप एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये फिल्म आपको भरपूर मजा देने वाली है.


Aquaman- ये फिल्म भी जेम्स वान की दूसरी ऐसी फिल्म थी, जिसने फ्यूरियस 7 के बाद दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की थी. ये फिल्म भी आपको नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी.


और पढ़ें - Aquaman and the Lost Kingdom: बॉक्स ऑफिर पर क्या डंकी और सालार को खेल बिगाड़ देगी 'एक्वामैन 2', जानें एक्सपर्ट्स की राय