Dunki OTT Release: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) ने क्रिसमस के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. शाहरुख खान की डंकी ने लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाकर रखी हुई थी. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोगों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. जी हां अब डंकी जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. आइए आपको बताते हैं कि डंकी किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और कब रिलीज होगी.


डंकी की ओटीटी रिलीज शाहरुख खान के फैंस के लिए बहुत स्पेशल होने वाली है क्योंकि वो लंबे समय से इसकी रिलीजिंग के बारे में पूछ रहे थे. रिपोर्ट्स की माने तो डंकी जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. जियो सिनेमा ने डंकी के ओटीटी राइट्स खरीद लिए हैं.


इस तारीख को होगी रिलीज
डंकी की ओटीटी रिलीज की जानकारी अभी तक ऑफिशियली नहीं दी गई है. रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म 16 फरवरी को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी. वैलेंटाइन वीक के बाद फैंस के लिए ये किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाली है.


डंकी की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी और अनिल ग्रोवर अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. पहली बार शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी ने साथ में काम किया है.


डंकी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. ये शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म थी. शाहरुख ने चार साल के ब्रेक के बाद साल 2023 में कमबैक किया था. कमबैक के साथ ही वो तीन फिल्में पठान, जवान और डंकी लेकर आए थे. ये तीनों फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं.


ये भी पढ़ें: Hanu Man Box Office Collection Day 27: बॉक्स ऑफिस पर ‘हनु मान’ की गूंज रही ललकार, वर्ल्डवाइड कमाई 300 करोड़ के हुई पार, जानें-27वें दिन का कलेक्शन