Prakash Jha Political Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसे व्यूअर्स की एक बहुत बड़ी तादात मौजू है, जिन्हें पॉलिटिकल फिल्में (Political Movies) देखने का काफी शौक होता है. इस तरह के तमाम व्यूअर्स को ओटीटी पर मौजूद प्रकाश झा की 'दामुल (Damul)' से लेकर 'राजनीति (Raajneeti)' तक इन बेहतरीन फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं.


'दामुल (Damul)'


प्रकाश झा को फिल्म इंडस्ट्री में पॉलिटिकल मूवीज के लिए जाना जाता है. डायरेक्टर की इस मूवी से भरपूर तरीके से पॉलिटिक्स का मजा लिया जा सकता है. व्यूअर्स इस शानदार फिल्म को बिलकुल फ्री में यूट्यूब पर देखकर मजा ले सकते हैं.


'गंगाजल (Gangaajal)'


इस फिल्म का शुमार प्रकाश झा की सबसे शानदार फिल्मों में किया जाता है. जी5 पर मौजूद इस मूवी में प्रकाश झा ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से बिहार के आंख फुड़वा कांड को दिखाया. आईएमडीबी ने इस मूवी को 7.8 की रेटिंग दी है.


'सत्याग्रह (Satyagraha)'


जी5 पर मौजूद इस मूवी में प्रकाश झा ने अन्ना आंदोलन को अपने ही अंदाज में दिखाने की कोशिश की है. इस फिल्म में अजय देवगन, अमिताब बच्चन, करीना कपूर और अर्जुन रामपाल जैसे सितारों ने अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है.


'अपहरण (Apaharan)'


इस मूवी में प्रकाश झा ने बहुत ही दिलचस्प तरीके से बिहार की राजनीति को दिखाया है कि किस तरह से बिहार में गैंग्स्टर्स का दबदबा बना है. प्रकाश झा की मूवी को पसंद करने वाले इस फिल्म का मजा डिज्नी+हॉटस्टार पर उठा सकते हैं. इस मूवी को आईएमडीबी ने 7.4 की रेटिंग दी है.


'राजनीति (Raajneeti)'


आईएमडीबी (Imdb) से 7.1 की रेटिंग लेने वाली ये फिल्म प्रकाश झा की मूवीज को पसंद करने वाले तमाम दर्शकों (Viewers) के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस मूवी में प्रकाश झा (Prakash Jha) ने बहुत ही इंन्ट्रेस्टिंग तरीके से पॉलिटिकल महाभारत को फिल्मी पर्दे पर उतारने का काम किया है. इस मूवी को देखने की चाह रखने वाले तमाम व्यूअर्स इसका मजा नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उठा सकते हैं.


ऑस्कर विनिंग इस हॉलीवुड मूवी के लिए अमिताभ को किया गया था अप्रोच, बिग बी ने कर दिया था मना