Criminal Justice Season 4 Release Date and Platform: ओटीटी की दुनिया की बेहतरीन सीरीज क्रिमिनल जस्टिस अपने चौथे सीजन के साथ वापसी कर रहा है. आज इस सीजन का फर्स्ट लुक टीजर भी जारी हो गया है. टीजर में कोर्ट की कार्रवाई के बीच माधव मिश्रा अपने वही पुराने अंदाज में नजर आए हैं. डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 28 सेकेण्ड का वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी कोर्ट में केस लड़ते दिख रहे हैं. चलिए जानते हैं कि इस टीजर में आगे क्या है और सीजन 4 आखिर कब रिलीज हो रहा है. 


क्रिमिनल जस्टिस 4 के टीजर में क्या है?
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने खास अंदाज में इस सीरीज के बारे में बताया है. डिज्नी ने क्रिमिनल जस्टिस 4 का जो वीडियो शेयर किया है, उसकी शुरुआत कोर्टरूम से होती है. कोर्ट की कार्रवाई के बीच वकीलों के बीच से होता हुआ कैमरा पंकज त्रिपाठी के पास पहुंचता है, जहां वह एक पॉपुलर डॉक्टर का केस लड़ रहे होते हैं. कैमरा सामने आते ही वह कहते हैं, ‘कोर्ट जारी है, जाइये’. फिर कहते हैं, ‘रुकिए, हम जल्द आ रहे हैं, वहां देखिएगा इत्मिनान से. अब जाइये’.



क्रिमिनल जस्टिस 4 रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म 
माधव मिश्रा की भूमिका में पंकज त्रिपाठी का कहना है कि ऑन-स्क्रीन वकीलों की भूमिका में माधव मिश्रा ने भी अपनी जगह बनाई है. अभिनेता का कहना है कि माधव का किरदार उनसे काफी मिलता-जुलता है. पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वह एकबार फिर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नए सीजन के लिए काफी उत्साहित हैं, और उनको उम्मीद है कि चौथे सीजन को भी दर्शकों का उतना प्यार मिलेगा. जल्द ही इसकी रिलीज डेट की घोषणा की जाएगी. 


सब्सक्रिप्शन प्लान
अगर आप भी हॉटस्टार पर इस सीरीज को देखने के मन बना रहे हैं तो इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बहुत से प्लान्स मौजूद हैं. इनमें 999 रुपये का डिज्नी+हॉटस्टार प्लान भी शामिल है. इसके अलावा 299 रुपये का महीने भर का प्लान भी है. डिज्नी+हॉटस्टार सुपर प्लान है, जो कि 899 रुपये के लिए साल भर का है. डिज्नी+हॉटस्टार का प्रीमियम प्लान 1499 रुपये का साल भर के लिए है. इसके अलावा मोबाइल यूजर्स के लिे 149 रुपये का भी प्लान है, जिसमें आप फिल्में, लाइव स्पोर्ट्स, टीवी शो और भी बहुत सा कंटेंट देख सकते हैं.


स्टारकास्ट
क्रिमिनल जस्टिस क्राइम थ्रिलर लीगल ड्रामा सीरीज है. इस सीजन के पहले पार्ट में विक्रांत मैसी, जैकी श्रॉफ, अनुप्रिया गोयनका और मीता वशिष्ठ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. वहीं दूसरे सीजन का नाम 'क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्‍ड डोर्स' है. तीसरा सीजन 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' है. बता दें कि चौथे सीजन में अभी तक सभी किरदारों के बारे में पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं.


ये भी पढ़ें: Mirzapur 3 OTT Release Date: मिर्जापुर 3 को लेकर मेकर्स ने दिया बड़ा हिंट, फैंस बोले- ये है पक्की रिलीज डेट