रजनीकांत की तमिल एक्शन ड्रामा ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट दिया था. 14 अगस्त को रिलीज हुई कुली सिनेमाघरों में अभी भी छाई हुई है. फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और अब जो फैन इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए हैं वो इसके ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. फैंस के लिए एक खुशखबरी है,  रिपोर्ट्स के मुताबिक कुली इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. ये कब और किस प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है आइए आपको बताते हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कुली पहले ही डिजिटल राइट्स बिक गए थे. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, नागार्जुन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वहीं फिल्म में आमिर खान का कैमियो है.

कब और कहां रिलीज होगी कुलीरजनीकांत की कुली ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 11 सितंबर को रिलीज हो जाएगी. उसके बाद से फैंस इसका ओटीटी पर लुफ्त उठा पाएंगे. कुली इस साल की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक थी जो अब ओटीटी पर आने वाली है.

कुली को लोकेश कनगराज ने लिखा और डायरेक्ट भी किया है. सिनेमाघरों के एक महीने बाद प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. सोर्स के मुताबिक कुली प्राइम वीडियो पर सितंबर 11 को रिलीज होगी हालांकि अभी तक मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. आने वाले दिनों में मेकर्स की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी जाएगी.

बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन

कुली के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इंडिया में ये फिल्म अब तक 281.30 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. कुली की कमाई में अब गिरावट आ गई है. अब इस फिल्म को लोग ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: तुलसी का घर तोड़ने का फैसला करेगी नॉयना, एक्स बनेगा रास्ते का कांटा