'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की कहानी में बड़ा बदलाव होने वाला है. शो में अब नॉयना के एक्स की एंट्री करवा दी गई है. ऐसे में मिहिर चाहता है कि कैसे भी नॉयना अपने एक्स के पास वापस चली जाए. लेकिन नॉयना के दिल में तो सिर्फ मिहिर बसा हुआ है.

शो में अब तक देखने को मिला कि गणपति विजसर्जन के दौरान नॉयना फैसला लेती है कि अब वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेगी. इधर, मिहिर कोशिश करता है कि वो नॉयना को उसके एक्स के करीब ले जाए. हालांकि, ये कोशिश मिहिर पर ही भारी पड़ने वाली है.

नॉयना भरेगी परिधि के कान

दूसरी तरफ, नॉयना से परिधि मुलाकात करेगी. इस दौरान नॉयना से परिधि तुलसी के बारे में उल्टी सीधी बाते करेगी. परिधि कहती है कि तुलसी अपने सगे बच्चों से ज्यादा प्यार करती है. परिधि के गुस्से का नॉयना पूरा फायदा उठाएगी और तुलसी के खिलाफ उसके कान भरेगी.

नॉयना को होगी गलतफहमी

वहीं, मिहिर बार-बार नॉयना को अपनी लाइफ में मूव ऑन करने के लिए कहेगा. क्योंकि वो नॉयना को खुश देखना चाहता है. मिहिर की बातें सुन नॉयना हैरान हो जाएगी. नॉयना को लगेगा कि मिहिर उसके करीब आना चाहता है.

जबकि, वो तो नॉयना को उसके एक्स के पास जाने के लिए कह रहा होता है. नॉयना इस गलतफहमी की वजह से एक बड़ा फैसला लेने वाली है. नॉयना अब फैसला लेगी कि वो मिहिर की लाइफ में तुलसी की जगह लेकर ही रहेगी.

नॉयना की इन हरकतों का अंदाजा जल्द ही तुलसी को भी लगने वाला है. ऐसे में तुलसी और मिहिर का रिश्ता एक बार फिर से खतरे में पड़ने वाला है. हालांकि, नॉयना का एक्स बार-बार उसके रास्ते में आने वाला है. इधर, तुलसी भी सच जानने के बाद नॉयना के पीछे पड़ जाएगी.

ये भी पढ़ें:-September OTT Release: इस महीने ओटीटी पर होगा फुल धमाल, रिलीज हो रही ‘सैयारा’ से लेकर ‘कुली’ तक, फौरन नोट कर लें तारीख