Chhello Show OTT Release: गुजराती मूवी 'लास्ट फिल्म शो' यानी 'छेल्लो शो' (Chhello Show) इस साल चर्चा का विषय बनी रही है. छेल्लो शो वह फिल्म है, जिसको भारत की तरफ से दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड ऑस्कर के लिए भेजा गया है. इस बीच 'छेल्लो शो' को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि डायरेक्टर पान नलिन की 'छेल्लो शो' को अब ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑस्कर के लिए भेजी गई इस इंडियन एंट्री फिल्म 'छेल्लो शो' को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.


इस ओटीटी ऐप पर रिलीज हुई 'छेल्लो शो'


दमदार स्टोरी कॉन्सेप्ट के दम पर 'छेल्लो शो' ने इस साल तमाम फिल्म समीक्षकों के दिलों को जीता है. ऐसे में अब आप भी इस ऐतिहासिक फिल्म का लुत्फ अपने घर बैठे आसानी से उठा सकेंगे. क्योंकि मशहूर ओटीटी ऐप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर 'छेल्लो शो' को रिलीज कर दिया गया है. दरअसल शुक्रवार को नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मामले की जानकारी देते हुए लिखा है कि- 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में के लिए बेस्ट फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से ऑफिशियल तरीके भेजी गई 'छेल्लो शो' अब हिंदी और गुजराती में नेटफ्लिक्स पर मौजूद हैं.


मालूम हो कि 'छेल्लो शो' डायरेक्टर पान नलिन के बचपन की असली कहानी पर आधारित है, जिसमें ये दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने फिल्म निर्माण के अपने सपने को साकार किया.






'छेल्लो शो' को मिल चुके हैं ये अवॉर्ड


ओटीटी रिलीज से पहले 'छेल्लो शो'(Chhello Show) कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है. इस फिल्म की प्रशंसा भारत के साथ-साथ विदेशों में भी काफी की गई है. आलम ये है कि 'छेल्लो शो' ने वैलाडोलिड फिल्म फेस्टिवल और हॉलीवुड एशियन वर्ल्ड फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार जीता है. वहीं तमाम फिल्म क्रिटिक्स ने इस फिल्म की तारीफ भी की है.


यह भी पढ़े- Freddy New Teaser: शादी, रोमांस और अत्याचार... फ्रेडी के दूसरे टीजर में और भी ज्यादा खौफनाक दिखे कार्तिक आर्यन