Chhaava OTT Release: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे सांभाजी के बेटे की कहानी दिखाई गई है. सांभाजी महाराज और औरंगजेब के बीच युद्ध दिखाया गया है. विक्की कौशल का जबरदस्त एक्शन देखकर फैंस खुश हो गए हैं. छावा बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है. सिनेमाघरों के बाद छावा को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विक्की और रश्मिका के साथ अक्षय खन्ना अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. उन्होंने अपने नेगेटिव किरदार से सभी को इंप्रेस कर दिया है.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीजछावा के स्ट्रीमिंग पार्टनर नेटफ्लिक्स हैं. यानी फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है तो इसे ओटीटी पर आने में समय लगेगा. नियम के मुताबिक कोई भी फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज होने के 45-60 दिनों के बाद ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देती है.
बॉक्स ऑफिस पर की शानदार कमाईछावा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने पहले दिन 33.1 करोड़, दूसरे दिन 39.3 करोड़ और सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन 49.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 121.9 करोड़ हो गया है. छावा विक्की कौशल के करियर की ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. ये फिल्म बहुत जल्द ही कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
छावा जल्द ही विक्की कौशल की सारी फिल्मों के लाइफटाइम रिकॉर्ड भी तोड़ देगी. ये साल 2025 की अब तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. ये अभी 2024 की कई फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
ये भी पढ़ें: जब रेखा संग अमिताभ बच्चन के अफेयर रूमर्स पर जया बच्चन के पिता ने किया था रिएक्ट, दामाद के लिए कही थी चौंकाने वाली बात