The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा का नया शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' खूब चर्चा में बना हुआ है. शनिवार को शो का दूसरा एपिसोड रिलीज किया गया, जहां भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर पहुंचे थें.


कपिल के शो पर पहुंचेंगे 'चमकीला' के स्टारकास्ट
वहीं अब कपिल के अगले गेस्ट का भी खुलासा हो गया है. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अलगे एपिसोड में 'चमकीला' की स्टार कास्ट बतौर गेस्ट नजर आने वाली हैं. शो का नया प्रोमो जारी हो गया है जहां परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ और इम्तियाज अली बतौर गेस्त पहुंचे हैं.


शो का प्रोमो बेहद मजेदार है. कपिल परिणीती के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं. वे कहते हैं कि राघव राजनीति करते करते परिणीति परिणीति कब से करने लगें. वहीं सुनील ग्रोवर भी दिलजीत के साथ जमकर मजाक मस्ती करते हुए दिखे. परिणीती और दिलजीत ने शो पर अपने अवाजा का जादू भी बिखेरा. बता दें कि ये एपिसोड शनिवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा.



बता दें कि शादी के बाद परिणीति पहली बार कपिल के शो पर नजर आने वाली है. ऐसे में शो का मजा दोगुना होने वाला है क्योंकि जाहिर सी बात का कपिल एक्ट्रेस की शादी को लेकर मजाक मस्ती तो जरूर करेंगे. बता दें कि 30 मार्च को शो का प्रीमियर हुआ था, जहां शो के पहले एपिसोड में रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर साहनी संग नजर आए थे.


इस दिन रिलीज होगी 'चमकीला'
बता दें कि चमकीला 12 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. जबसे इसका ट्रेलर आया है, फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.  बात करें ये फिल्म में पंजाब के ऑरिजिनल रॉकस्टार कहे जाने वाले अमर की चमकीला जल्द नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. 


ये भी पढ़ें: शेरा नहीं बल्कि शाहरुख खान का बॉडीगार्ड है हाइएस्ट पेड, करोड़ो में है कमाई, महीने की सैलरी सुन उड़ जाएंगे होश