Adhyayan Suman Role In Heeramandi :  संजय लीला भंसाली की मच अवेटेड वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है. सीरीज को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं. सीरीज की फीमेल लीड के बाद अब मेकर्स ने इसके मेल एक्टर्स के लुक रिवील किए हैं. इस सीरीज में फरीद खान, शेखर सुमन और अध्ययन सुमन नजर आने वाले हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि पहले अध्ययन सुमन को सीरीज के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था. 


जी हां, अध्ययन सुमन को पहले हीरामंडी के लिए रिजेक्ट कर दिया था. इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में किया है. लेकिन सेलेक्ट होने के बाद अब वो सीरीज में दो किरदार निभा रहे हैं. 


हीरामंडी में अध्ययन निभा रहे ये किरदार
अध्ययन सुमन ने हाल ही में न्यूज 18 शोशा को दिए इंटरव्यू में बताया कि- मैंने सीरीज में अपने पिता शेखर सुमन के किरदार का यंग वर्जन जुल्फिकार निभाया है. मेरा अपने पिता के साथ काम करने का हमेशा से सपना रहा और इस सपने को हीरामंडी में पूरा भी किया है. मैंने उनके साथ एक सीन किया है जो काफी दिलचस्प है. मैं सबकुछ नहीं बता सकता, लेकिन अपने पिता के साथ एक्टिंग करना बहुत एक्साइटमेंट से भरा था. 






हीरामंडी के लिए रिजेक्ट हो गए थे अध्ययन
इसी बातचीत में एक्टर ने ये भी खुलासा किया कि पहले संजय लीला भंसाली ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. वो इस सीरीज के लिए दिए अपने ऑडिशन में फेल हो गए थे. अध्ययन ने कहा कि- मुझे जोरावर के किरदार के लिए कास्टिंग डायरेक्टर श्रुति महाजन का फोन आया था. मैं उस वक्त हिमालय में अपने पेरेंट्स की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा था. मुझे कहा गया कि मिस्टर भंसाली 3 बजे मेरा ऑडिशन देखेंगे. मैंने पहाड़ो के बीच कार रोककर अपनी ऑडिशन क्लिप बनाई थी. 


अध्ययन ने आगे बताया कि- मैंने जैसे-तैसे क्लिप भेज दी लेकिन मुझे ये रोल नहीं मिला.अगर ये किसी और फिल्ममेकर की सीरीज होती तो मुझे इतना बुरा नहीं लगता. लेकिन संजय लीला भंसाली के साथ काम करना हर किसी का सपना होता है. इसलिए मुझे रिजेक्ट होने पर बहुत बुरा लगा था. 


फिर शूटिंग के दो दिन पहले एक्टर को मिला हीरामंडी में रोल
आगे अध्ययन ने कहा कि आखिरकार उनका ये सपना पूरा हो गया और शूटिंग शुरू होने से दो दिन पहले उन्हें हीरामंडी में कास्ट कर लिया गया. दरअसल, जो एक्टर जोरवर का किरदार निभा रहा था उसे अचानक शो छोड़ने के लिए कहा गया जिसके बाद मुझे इसके लिए कास्ट कर लिया गया. बता दें कि हीरामंड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होगी. 

यह भी पढ़ें: संडे को नहाना पसंद नहीं करती ये टॉप एक्ट्रेस, वीडियो शेयर कर खुद किया खुलासा