Call Me Bae Trailer Out: अमेजन प्राइम वीडियो पर 20 अगस्त को सलीम खान और जावेद अख्तर की डॉक्यूमेंट्री 'एंग्री यंग मैन' स्ट्रीम हुई है. इसमें सलीम खान और जावेद अख्तर की कहानी को दिखाया गया है. वहीं अब प्राइम वीडियो ने इसी बीच अपनी एक नई सीरीज की झलक दिखा दी है. 

Continues below advertisement

प्राइम वीडियो की नई सीरीज का नाम है 'कॉल मी बे'. इसमें एक्ट्रेस अनन्या पांडे अहल रोल में नजर आएंगी. इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज में अनन्या के अमीर घराने की लड़की से फिर अचानक सड़कों पर आने तक के सफर को दिखाया गया है. ट्रेलर से साफ जाहिर है कि जल्द ही दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है.

यहां देखें ट्रेलर

Continues below advertisement

अनन्या पांडे और प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से सीरीज का ट्रेलर शेयर किया है. बता दें कि, कॉल मी बे के जरिए अनन्या पांडे अपना स्ट्रीमिंग डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इसमें साउथ दिल्ली की एक अमीर घराने की लड़की की लाइफ देखनेको मिल रही है. हालांकि फिर वक्त और लड़की के हालात दोनों बदल जाते हैं. उसी शाही घराने की लड़की को फिर मुंबई में आने के बाद नौकरी तक करनी पड़ती है. 

6 सितंबर को स्ट्रीम होगी 'कॉल मी बे'

कॉल मी बे में अनन्या पांडे का साथ वरुण सूद, विहान समत, मुस्कान जाफरी, वीर दास, गुरफतेह पीरज़ादा,  निहारिका लायरा दत्त, लिसा मिश्रा और मिनी माथुर निभाते हुए नजर आएंगे. प्राइम वीडियो पर ये सीरीज 6 सितंबर 2024 से स्ट्रीम होगी. इसका डायरेक्शन कॉलिन डी'कुन्हा ने किया है.

अनन्या बोलीं- मुझे यकीन था कुछ खास होने वाला है

अपनी सीरीज को लेकर अनन्या पांडे ने बताया कि, 'शुरुआत से ही, मुझे पता था कि 'कॉल मी बे' ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसका हिस्सा मैं बनना चाहती हूं. स्क्रिप्ट सुने बिना भी, मुझे यकीन था कि यह कुछ खास होने वाला है. एक एक्ट्रेस के रुप में मल्टीपल किरदार को निभाना हमेशा रोमांचक और खुशी लानेवाला रहता है. 'बे' में काफी खूबियां ऐसी है जो आसानी से नजर नहीं आती है और यही बात उसके एयरेस से हसलर बनने की जर्नी को दिलचस्प बनाती है.

यह भी पढ़ें: क्या सलमान के पिता हैं जावेद अख्तर की पहली शादी टूटने का कारण? सालों बाद सामने आया बड़ा सच