Jhanvi Kapoor-Sara Ali Khan Kedarnath Trip: बॉलीवुड में जहां दो अभिनेत्रियों के बीच कैट फाइट की चर्चाएं रहा करती थीं, आज वक्त बदलते ही बहनापा और BFf की चर्चाएं रहती हैं. इस लिस्ट में बॉलीवुड की दो फैशन दीवा ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं, वो हैं सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor) जिनकी दोस्ती के चर्चे हर जगह हैं. दोनों ने अपनी इस दोस्ती के जुड़े कई मजेदार किस्से एक शो में शेयर करके बवाल मचा दिया है. करण जौहर के चैट शो, कॉफी विद करण (Koffee with Karan) के दूसरे एपिसोड में सारा और जाह्नवी एक साथ काउच पर बैठी नजर आएंगी. फिलहाल उनके गपशप के कुछ क्लिप सामने आये हैं. 


रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा और जाह्नवी ने शो पर अपने केदारनाथ (Kedarnath) ट्रिप को लेकर बड़ा खुलासा किया. दोनों ने बताया कि कैसे पहाड़ों पर ट्रैकिंग के दौरान वे दोनों मरते-मरते बचीं. सारा और जाह्नवी ने बताया कि वहां इतनी ठंड थी कि पूरे कपड़े पहनने के बावजूद वो दोनों ठंड से कांप रही थीं. उन्हें थोड़े पैसे बचाने सस्ता होटल खरीदना महंगा पड़ गया था. 






सारा ने बताया कि, केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान जाह्नवी भी उनके साथ ट्रिप पर गई थीं. वहां क्लाइम्बिंग करते हुए एक जगह दोनों अटक गई थीं और एक क्लिफ से गिरते-गिरते बचीं. दोनों का ये एक्सपीरियंस किसी जानलेवा था. उन्होंने कहा कि, 'वो अनुभव याद कर हम आज भी कांपने लगते हैं. हमें लगा अब हम मर ही जाएंगे.  


सारा ने बताया, 'हमने भैरवनाथ जाने का फैसला किया था और वहां नॉर्मल रास्ता है. वहां चट्टानों की एक 85 फीट की ढलान थी और जाह्नवी ने इसे पैदल चलकर पार करने का आइडिया दिया. सारा को लगा कि कहीं वो जाह्नवी का मूड खराब ना कर दें, इसलिए उन्होंने हां कह दिया. वहां चट्टानों पर दोनों बुरी तरह गिरते-गिरते बचीं. चट्टानों पर चढ़ते वक्त दोनों एक्ट्रेस वहीं अटक गईं थी. पूरे आधा घंटे दोनों वहीं अटकी रहीं. एक फैन आया भी तो मदद करने नहीं सिर्फ सेल्फी लेने. आखिरकार सारा के ड्राइवर ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू किया और उन्हें स्पेशल फोर्स की मदद से बचाया. दोनों ने होटल आकर ही चैन की सांस ली. 


जाह्नवी ने यह भी बताया कि किस तरह उन्हें केदारनाथ में सस्ता होटल लेने पर खराब अनुभव से गुजरना पड़ा. उन्हें काफी परेशानियां हुईं. एक्ट्रेस ने बताया कि सारा ने 6000 रुपए बचाने के लिए सस्ता बिना हीटर वाला होटल ले लिया था. उस समय तापमान -7 डिग्री था.






उन्होंने कहा कि मैं दो थर्मल, एक फर जैकेट, तीन शॉल, दो ट्रैक पैंट और दो स्वेटर के साथ केदारनाथ गई थी. मैंने वहां अपना हर एक कपड़ा पहना हुआ था और फिर भी मैं कांप रहा थी. उनकी दोस्त साबा होटल लौटी तो वह कांप रही थी और उसके होंठ नीले पड़े हुए थे. अभिनेत्री ने यह भी कहा कि उस ठंड के मौसम में बिना हीटर के होटल में बाथरूम भी ठीक नहीं था. अगर मैं उस पोट पर बैठ जाती तो वह टूट जाता.


बहरहाल, बॉलीवुड की इन दो बेस्ट फ्रेंड के किस्से इन दिनों सोशल मीडिया पर छाये हुए हैं. कॉफी विद करण शो में दोनों की चिट-चैट दर्शकों को पसंद आने वाली है. शो के कई प्रोमो जारी किये जा चुके हैं.