Bigg Boss OTT 4: रूमर्स फैले हुए थे कि इस साल बिग बॉस ओटीटी 4 कैंसिल हो गया है. इन अफवाहों ने फैंस को निराश कर दिया था. लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक बिग बॉस का डिजीटल सीजन कमबैक के लिए पूरी तरह तैयार है! ये भी कहा जा रहा है कि बिग बॉस ओटीटी 4 को बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ही होस्ट करेंगे.
बिग बॉस ओटीटी 4 कब और कहां होगा स्ट्रीम? दरअसल बिग बॉस तक द्वारा एक्स पर किए गए एक पोस्ट के मुताबिक मच अवेटेड बिग बॉस का ओटीटी सीजन 4 अगस्त 2025 में प्रीमियर के लिए तैयार है और ये एक्सक्लूसीवली जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा. बिग बॉस तक के एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में लिखा गया है,"कंफर्म! बिग बॉस ओटीटी 4 जल्द ही जियो हॉटस्टार पर आ रहा है! सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाएगा. अगस्त के पहले सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है."
हालांकि मेकर्स द्वारा इसे लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किए जाने का अभी भी इंतजार है.
क्या बिग बॉस के ओटीटी वर्जन के बाद टीवी वर्जन होगा टेलीकास्ट? बता दें कि कलर्स टीवी के मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर अटकलें सोशल मीडिया पर काफी समय से चल रही हैं. इससे पहले, स्क्रीन की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया था कि मेकर्स बिग बॉस 19 या बिग बॉस ओटीटी 4 के बीच कंफ्यूजन में थे. यह तय करने के लिए मीटिंग की जा रही थीं कि उन्हें एक लंबा सीजन या ओटीटी के उसी पुराने फॉर्मेट के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने कहा था, "यह तय है कि शो वायकॉम समूह के साथ होगा, ज्यादातर जियो हॉटस्टार पर, हालांकि, इस पर क्लियरिटी आना बाकी है." सूत्र ने कहा, "अभी तक, यह तय नहीं हुआ है कि ओटीटी वर्जन पहले टेलीकास्ट होगा या टीवी वर्जन, यह उसी पुराने तरीके से हो सकता है, जो अब तक चल रहा है."
बिग बॉस के ओटीटी वर्जन को कौन करेगा होस्ट? रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान शो के ओटीटी वर्जन को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. उम्मीद है कि अभिनेता जून के एंड तक नए सीजन के प्रोमो की शूटिंग शुरू कर देंगे. एक अन्य अपडेट में ये भी सामने आया है कि मेकर्स शो के लिए केवल सेलेब्स को अप्रोच करने पर सोच-विचार कर रहे हैं. यानी सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इस बार शो में नहीं होंगे. हालांकि, कास्टिंग की घोषणा अभी बाकी है.
बिग बॉस 18 और बिग बॉस ओटीटी 3 के विनर कौन थे?पिछले सीजन की बात करें तो बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा ने जीती थी. अभिनेता ने ट्रॉफी के लिए विवियन डीसेना और रजत दलाल को मात दी थी. विवियन ने जहां फर्स्ट रनर-अप स्थान हासिल किया, वहीं रजत दूसरे रनर-अप रहे, उसके बाद अविनाश मिश्रा और चुम दरंग रहे थे. डिजिटल फ्रंट पर, सना मकबूल ने बिग बॉस ओटीटी 3 में ट्रॉफी उठाई थी.
ये भी पढ़ें:-मोटी फीस की डिमांड के चलते ‘स्पिरिट’ से निकाली गई दीपिका पादुकोण! जानें-अब तृप्ति डिमरी को कितनी मिल रही रकम