Arman Malik Wife Payal Birthday Celebration: यूट्यूबर अरमान मलिक अपने वीडियोज के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन जब से वह बिग बॉस ओटीटी 3 में गए हैं, तब से अपनी दो शादियों को लेकर जमकर हाईलाइट हुए हैं और ट्रोल भी हुए हैं. अरमान और उनकी दोनों बीवियों ने जमकर सुर्खियां बटोरी हैं और उनका रिश्ते की भी आलोचना हो चुकी है. लेकिन शायद अब अरमान और उनकी पत्नियों को ट्रोलिंग से कोई खास फर्क नहीं पड़ता है. यही वजह है कि हाल ही में पायल ने अपनी सौतन और पति के साथ जमकर बर्थडे सेलिब्रेशन किया है.

Continues below advertisement

पायल का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशनपायल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कृतिका मलिक और अरमान मलिक के साथ अपना ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वीडियो में पायल को येलो कलर की फ्लेयर्ड स्कर्ट और पिंक कलर के ब्लाउज में देखा जा सकता है. उन्होंने अपने लुक को बन, टियारा और बर्थडे सेशन के साथ पूरा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पायल खुशी-खुशी कृतिका और अरमान के साथ केक काट रही हैं. इस दौरान उन्होंने अरमान को भी केक खिलाया. 

पायल ने कृतिका को खिलाया केकवीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कृतिका भी खूबसूरत लहंगे में दिख रही हैं. उन्होंने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है. कृतिका ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बन, हेयरडू और हैवी झुमके चुने. पायल ने कृतिका को भी टेस्टी केक खिलाया और इसके बाद दोनों ने जमकर डांस किया. सौतन का बर्थडे आते ही कृतिका ने पायल को सरप्राइज दिया है. इस वीडियो इन तीनो के अलावा उनके परिवार के कुछ लोग और दोस्त भी शामिल हैं. हालांकि इस दौरान अरमान भी देसी अंदाज में दिखे. 

अरमान संग तलाक लेना चाहती थीं पायलइस बीच पायल मलिक ने बिग बॉस ओटीटी 3 शो से बाहर होने के बाद अरमान मलिक को तलाक देने और उन्हें कृतिका के साथ खुशी से रहने देने की कसम खाई थी. हालांकि, बिग बॉस हाउस में मीडिया कॉन्फ्रेंस देखने के बाद उन्होंने अपना प्लान बदलने का फैसला किया. अपने एक व्लॉग में पायल ने बताया कि जब रिपोर्टर्स ने अरमान को उनके तलाक की घोषणा के बारे में बताया तो उनका दिल टूट गया, क्योंकि वह चाहती थीं कि अरमान को इस बारे में उनसे पता चले. हालांकि अब पायल, अरमान से तलाक नहीं लेंगी.

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी रूमर्स पर राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'परेशान हो जाती हूं मेरा पेट ही...'