Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 हर चढ़ते दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. अनिल कपूर का यह शो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और घर में भी कंटेस्टेंट अपना गेम तगड़ा करने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं मेकर्स भी इस गेम को रोचक बनाने के लिए नई जान फूंक रहे हैं. इस शो में अब तक सबसे ज्यादा विशाल पांडे और अरमान मलिक ने सुर्खियां बटोरी हैं. लेकिन इसके बाद भी बिग बॉस ने अरमान मलिक के हाथों में बड़ी पावर दे दी है. अरमान मलिक को घर का कप्तान बना दिया गया है. 

अरमान बने नए कैप्टनबिग बॉस रियलिटी शो में जैसे-जैसे चीजें फाइनल राउंड की तरफ बढ़ रही हैं, वैसे-वैसे नए नए ट्विस्ट आते जाते हैं. अब बिग बॉस ने घर के हेड अरमान मलिक को बनाते हुए पहली ही पावर घर से चार लोगों को नॉमिनेट करके मास्टर स्ट्रोक खेला है. अब इस हफ्ते अरमान मलिक जिन चार कंटेस्टेंट का नाम ले लेंगे वह नॉमिनेट हो जाएंगे. लेकिन इन खिलाड़ियों में अदनान शेख और अरमान मलिक का नाम नहीं हो सकता है. लाइव फीड में देखने के मिला है कि अरमान मलिक ने सना सुल्तान, सना मकबूल, लव कटारिया और विशाल को नॉमिनेट कर दिया है. 

अरमान और लवकेश की हुई बहसइसके अलावा बीते एपिसोड में साई केतन राव और लवकेश कटारिया में भयंकर झगड़ा देखने को मिला था. दोनों में हाथापाई तक की नौबत आ गई थी. अब लवकेश कटारिया लेटेस्ट एपिसोड में टास्क के दौरान लवकेश कटारिया से भिड़ गए. इसके अलावा सना सुल्तान भी घर में एक टास्क करती नजर आईं, जिसके बाद घर का माहौल बदल गया. बिग बॉस ने कंटेस्टेंट को एक टास्क दिया जिसमें सभी घरवालों के नाम की टेस्टट्यूब एक-दूसरे के गले में होगी. जो आखिरी में होगा उसे मुखिया बना दिया जाएगा. 

बिग बॉस ने कराया टेस्ट ट्यूब टास्कबाहर की बातें करने के कारण बिग बॉस ने अदनान को बोलकर लवकेश की टेस्ट ट्यूब खाली कराई. इसके बाद रणवीर, साई केतन और सना सुल्तान को कहा गया कि वह आपस में तय करके बताएं कि आखिर किसकी टेस्ट ट्यूब खाली कराएंगे. तीनों ने काफी समय लिया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इसके बाद बिग बॉस की आवाज आई कि वह इस हफ्ते कोई राशन नहीं भेजेंगे. तब सना मकबूल ने कहा कि आप अरमान को मुखिया बना दीजिए. इसके बाद अरमान को घर का मुखिया बना दिया जाता है. 

ये बने घर के जासूसबता दें कि इस बार गेम में ट्विस्ट लाने के लिए विशाल पांडे, अदनान शेख और रणवीर शौरी को घर का जासूस भी बनाया गया है. ऐसे में इस हफ्ते यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कौन बेघर होता है और कौन इस गेम को लगातार आगे भी खेलेगा. 

यह भी पढ़ें: जलसा में सास-ससुर के साथ नहीं बल्कि इस बंगले में पति और बेटी संग रहती हैं ऐश्वर्या राय, अभिषेक ने खुद किया था खुलासा