Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 में इस बार एक्स कपल अविनाश सचदेव और पलक पुरसवानी नजर आ रहे हैं. शो के शुरू होने से पहले से ही दोनों से जुड़ी खबरें मीडिया में छाई हुई हैं. आपको बता दें कि उनकी सगाई भी हो गई थी, लेकिन किन्हीं वजहों से उन्होंने सगाई तोड़ दी थी.
सिमरन ने अविनाश को बताया झूठा
बिग बॉस के घर में भी उनके बीच टेंशन देखने को मिलती है. हाल के एक एपिसोड में अविनाश घर में सफाई देते दिख रहे थे कि उन्होंने पलक को चीट नहीं किया. मीडिया रिपोर्ट्स को वह गलत बता रहे थे. अविनाश ने कहा कि पलक के लिए उनका प्यार खत्म हो गया था इसलिए उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया था. अब पलक की दोस्त और स्टार प्लस के शो 'पांड्या स्टोर' में ऋषिता का किरदार निभाने वाली सिमरन बुधरूप ने अविनाश को सोशल मीडिया पोस्ट पर झूठा बताया है.
शालमली देसाई से तलाक के बाद अविनाश ने पलक को डेट करना शुरू किया था. उनकी सगाई भी हो गई थी, लेकिन साल 2020 में दोनों अलग हो गए थे. पलक और अविनाश ने साथ में नच बलिए 9 में भी हिस्सा लिया था.
पलक की खास दोस्त सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा- ''कितना झूठा है. पलक के लिए अविनाश का प्यार खत्म नहीं हुआ था बल्कि सगाई होने के बावजूद उन्होंने मेरी दोस्त पलक के साथ चीट किया था. उन्होंने पलक का दिल और यकीन दोनों तोड़ा था. आपका हीरो नंबर 1 कुछ नहीं बस झूठा है.''
रूबीना दिलैक को डेट कर चुके हैं अविनाशआपको बता दें कि अविनाश अपनी 'छोटी बहू' की को-स्टार रूबीना दिलैक को भी डेट कर चुके हैं. हालांकि किन्हीं वजहों से उनका भी ब्रेकअप हो गया था. इसके बाद अविनाश ने शालमली देसाई से शादी की थी. शालमली शो 'इस प्यार को क्या नाम दूं 2' में अविनाश की भाभी का रोल करती थीं. हालांकि शादी के कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया था.
यह भी पढ़ें: