Berlin Season 2 Updates: साल 2023 में रीलीज हुई नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज बर्लिन के दूसरे सीजन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. मनी हाइस्ट के लिए ये किसी बड़े सरप्राइज से बिल्कुल भी कम नहीं हैं. इस शो में प्रोफेसर का रोल प्ले करने वाले Alvaro Morte सीजन 2 में एक स्पेशल अपीयरेंस देने जा रहे हैं.
Money Heist के प्रोफेसर दिखेंगे स्पेशल अपियरेंस के रोल में
स्पैनिश एक्टर अल्वारो मोर्टे जिन्हें नेटफ्लिक्स पर मौजूद स्पैनिश शो मनी हाइस्ट (La Casa De Papel) में प्रोफेसर के किरदार से पूरी दुनिया में पहचान मिली है.
अब एक बार फिर से ये कैरेक्टर ऑडियन्स को चौंकाने के लिए वापस आ रहा है. अल्वारो शो में भले ही लीड रोल में भले ही नजर नहीं आएंगे पर उनके सीजन 2 में आने की खबर से शो को लेकर क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है.
मनी हाइस्ट के फेमस किरदार बर्लिन की है बैकस्टोरी
वेब सीरीज बर्लिन असल में सीरीज मनी हाइस्ट के फेमस कैरेक्टर बर्लिन की बैकस्टोरी पर बेस्ड है और इसके पहले सीजन को ऑडियन्स ने खूब पसंद किया था. वहीं अब इसके दूसरे सीजन में प्रोफेसर की झलक देखने को भी मिलेगी. मनी हाइस्ट के एक एपिसोड में खुलासा हुआ था कि प्रोफेसर और बर्लिन दोनों सौतेले भाई हैं और ये बात वो दूसरे किरदारों से भी छुपाते है. बर्लिन के इस नए सीजन में इन दोनों की कैमेस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
कब होने वाला है शो रिलीज?
बर्लिन के नए सीजन के प्रिमियर को लेकर अभी कोई ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है. लेकिन अभी तक यही माना जा रहा है कि शो का नया सीजन साल 2025 के आखिर में या फिर अगले साल 2026 के शुरूआत में रीलीज हो सकती है. इस शो के पहले सीजन को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.