Babil Khan Profile: हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) भले ही आज हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन उनके बेटे बाबिल खान (Babil Khan) में अपने पापा की झलक साफ तौर पर झलकती है. बाबिल की डेब्यू फिल्म काला (Qala) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ऐसे में हम आपको इरफान के लाड़ले के बारे में सब कुछ बताने जा रहे हैं.
पिता के नक्शेकदम पर बाबिल
15 मई 1997 में इरफान खान और उनकी बीवी सुतापा सिकंदर के घर एक बेटे का जन्म हुआ. जिसका नाम बाबिल खान रखा गया. 24 साल के बाबिल ने मुंबई के त्रिधा से शुरुआती स्कूली पढ़ाई की. इसके बाद लंदन की वेस्टमिंस्टर यूनिवर्सिटी से बाबिल खान ने हायर एजुकेशन की पढ़ाई पूरी की. स्टार किड होने के नाते बाबिल ने अपने पिता की फिल्म करीब करीब सिंगल्स से बतौर असिस्टेंट कैमरामैन के रूप में सिनेमा जगत में कदम रखा. पिता इरफान खान के निधन के बाद घर की पूरी जिम्मेदारी बाबिल ने बखूबी निभाई है. एक्टिंग के फील्ड की शुरुआत बाबिल ने द मैट्रेस मैन- ए यॉन टू एक्शन शॉर्ट फिल्म से की. इतना ही नहीं कई मशहूर मैगजीन के लिए बाबिल मॉडलिंग फोटोशूट करवा चुके हैं.
बाबिल के पास ये प्रोजेक्ट
गौर किया जाए बाबिल खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट की तरफ तो उसमें काला (Qala) फिल्म का नाम पहले नंबर पर आता है. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा क प्रोडेक्शन हाउस में बनी काला से बाबिल फिल्मी दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. बाबिल की ये डेब्यू फिल्म मशहूर ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी. इसके बाद बाबिल खान वेब सीरीज द रेलवे मैन में दिखेंगे, जोकि भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित होगी.
यह भी पढ़ें- Bollywood sequels: 'मर्डर 3' से लेकर 'जॉली एलएलबी 2' तक में बदल दिए गए थे लीड एक्टर, लिस्ट में शामिल हैं ये फिल्म भी