Doctor G Release On OTT Platform: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में लीक से हटकर काम करने के लिए मशहूर एक्टर (Actor) आयुष्मान खुराना की इसी साल रिलीज हुई फिल्म 'डॉक्टर जी' का मजा अब दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी ले सकेंगे. हालांकि 'डॉक्टर जी' को आयुष्मान खुराना की 'विक्की डोनर (Vicky Donor)' जैसी सफलता नहीं मिली. फिल्म को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कोई खास कामयाबी नहीं मिल पाई.


इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया पर 11 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी. आपको बता दें की 'डॉक्टर जी' को 35 करोड़ के बजट में बनाया गया और इस फिल्म ने महज 40 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया जो कि काफी निराशाजनक रहा.


'डॉक्टर जी' की स्टारकास्ट


इस फिल्म को फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनिभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रकुल प्रीत सिंह, शेफाली शाह, शीबा चढ्ढा और इंद्रनेल सेनगुप्ता ने मुख्य किरदार निभाए थे.


ऐसी है फिल्म की कहानी


फिल्म की कहानी एक जेंट्स डॉक्टर की है जो आर्थोपेडिक्स में स्पेशललाइजेशन करना चाहता है लेकिन आखिर वो महिला रोग विशेषज्ञ बनकर तहलका मचा देता है. अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को पसंद करते हैं या नहीं.


आयुष्मान खुराना


इससे हटकर फिल्म के एक्टर (Actor) आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) पर बात की जाए तो फिल्म में उनके काम की काफी तारीफ हुई लेकिन कलाकारों के बेहतरीन काम के बाद भी फिल्म (Film) को अच्छा रेस्पांस नहीं मिल पाया. फिलहाल इन दिनों आयुष्मान खुराना अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं. इसके अलावा वो इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी काफी एक्टिव रहते हैं फैंस को उनके नए-नए फोटोज का इंतजार रहता है.


ये भी पढ़ें: 'Moving In With Malaika' के इस नए चैट फीचर से दर्शकों को होगा ये फायदा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा