Avatar The Way Of Water OTT Release: जेम्स कैमरून (James Cameron) की 'अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water)' ने 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाल मचाकर रख दिया है. इस फिल्म को दर्शकों (Viewers) ने उम्मीद से काफी ज्यादा प्यार दिया है. दरअसल फिल्म के डायरेक्टर (Director) जेम्स कैमरून की यह खासियत रही है कि वो जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं तो पूरी दुनिया में धमाल मच जाता है. दर्शक उनकी फिल्मों को बहुत ही दिल के साथ देखते हैं. इसी बीच अब इस बात की भी खबर आ गई है कि 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' को ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) के लिए बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर भी रिलीज किया जाने वाले है.


इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


बहुत से ऐसे दर्शक होते हैं जो थिएटर्स की जगह किसी भी फिल्म का मजा घर बैठकर लेना चाहते हैं. ऐसे ही तमाम व्यूवर्स को ध्यान में रखते हुए फिल्म मेकर्स अपनी-अपनी फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करते हैं और अब इसी बीच इस बात की खबर आई है कि जेम्स कैमरून की इस फिल्म को बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा.


टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी गई है कि 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' को ओटीटी व्यूवर्स के लिए बहुत जल्द डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर किसी भी फिल्म को थिएटर में 45 दिन पूरा करने के बाद ही रिलीज किया जाता है. हालांकि अभी तक इस सिलसिले में फिल्म के मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.


फिल्म का कलेक्शन


जेम्स कैमरून (James Cameron) की 'अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water)' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर छप्पर फाड़ कर कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म ग्लोबली तौर पर 1.7 बिलियन की कमाई कर ली है और बहुत जल्द 2 बिलियन के आकड़े पर पहुंचने वाली है.


'रेस 2' से लेकर 'कॉकटेल' तक... OTT पर मौजूद हैं Pathaan गर्ल Deepika Padukone की एक से बढ़कर एक फिल्में, देखें लिस्ट