Anurag Kashyap On Sacred Games 3: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स काफी चर्चा में रही. इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं. फैंस बेसब्री से इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं. अब फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने बताया कि 'सेक्रेड गेम्स' वेब सीरीज का तीसरा पार्ट आने वाला था, लेकिन नेटफ्लिक्स ने उसे बंद कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया. 


सेक्रेड गेम्स ने बंद कर दिया 'सेक्रेड गेम्स 3' पर काम


Mashable India के The Bombay Journey के साथ बातचीत के दौरान अनुराग कश्यप ने कहा, 'सेक्रेड गेम्स को विक्रम मोटवानी ड्राइव कर रहे थे. मैं मुक्काबाज की शूटिंग कर रहा था. शूटिंग के 10 दिन पहले विक्रम ने मुझसे पूछा कि सेक्रेड गेम्स करोगे? तो मैंने कहा कि मुझे तो करना ही था, लेकिन उनको पहले से ही मुझसे दिक्कत थी. कुछ इंडियन लोगों ने उनसे कहा कि अनुराग की फिल्मों की फीमेल ऑडियंस नहीं होती है. उससे क्यों करवा रहे हो, लेकिन मैंने कहा कि ये मेरा ही जोन है. फिर वे लोग मेरे पास वापस आए.'  


इस डर से नेटफ्लिक्स ने लिया ऐसा फैसला


इसके बाद अनुराग कश्यप ने सेक्रेड गेम्स के तीसरे सीजन के बंद होने के लेकर बड़ा खुलासा किया, उन्होंने कहा कि इसका पार्ट 3 आने वाला था, लेकिन ये हुआ नहीं. नेटफ्लिक्स ने बंद कर दिया. अब उसे ही पता होगा कि उसने क्यों हुआ. ओटीटी की आज की डेट में हिम्मत नहीं है. तांडव सीरीज के बाद से सब डर गए हैं. मालूम हो सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव के एक सीन को लेकर जमकर बवाल हुआ था. सीरीज के मेकर्स पर आरोप लगा कि उन्होंने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है. सीरीज के खिलाफ कई शहरों में एफआईआर दर्ज हुई थी.


इस दिन रिलीज होगी अनुराग कश्यप की फिल्म 


वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुराग कश्यप इन दिनों अपनी नई फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें अलाया एफ फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी. वहीं, करण मेहता इस मूवी से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. विक्की कौशल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. ये मूवी 3 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


यह भी पढ़ें-Watch: 'पठान' देखने के लिए दिव्यांग दोस्त को पीठ पर लादकर बिहार से बंगाल पहुंचा शख्स, लोग बोले- 'शाहरुख खान का सच्चा फैन'