हॉरर और सुपरनैचुरल जॉनर का क्रेज लोगों में काफी बढ़ गया है. लोग अब रोमांटिक कम और इस तरह की फिल्में और सीरीज देखना पसंद करते हैं. जैसे ही इस तरह की कोई फिल्म या सीरीज आती है तो उसका क्रेज देखने को बनता है. अब फरहान अख्तर ऐसी ही एक सीरीज लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम अंधेरा है. इस सीरीज को फरहान के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है. अंधेरा एक इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा और सुपरनैचुरल हॉरर का दमदार मेल है.
अंधेरा में प्रिया बापट, करणवीर मल्होत्रा, प्राजक्ता कोली और सुरवीन चावला अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इनके साथ ही वत्सल सेठ, पर्वीन डबास और प्रणय पचौरी भी अहम किरदार निभाएंगे. इस आठ एपिसोड की सीरीज में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं.
कब और कहां होगी रिलीज
अंधेरा की बात करें तो ये सीरीज प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है. इसे 14 अगस्त को रिलीज किया जाएगा. प्राइम वीडियो ने सीरीज के पोस्टर के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'तैयार हो जाइए, यह अंधेरा सिर्फ डराता नहीं, शिकार भी करता है.' ये पोस्टर भी काफी डरावना लग रहा है. इसके साथ ही लोगों में इसे देखने की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है.
अंधेरा को गौरव देसाई, राघव दार, चिंतन सरदा और करण अंशुमन ने लिखा है, और इसका डायरेक्शन राघव दार ने किया है. इस शो को देखने में लोगों को काफी मजा आने वाला है. 14 अगस्त को बड़ी फिल्मों के साथ एक हटकर सीरीज भी लोगों को देखने को मिलने वाली है.
बता दें फरहान अख्तर ने हाल ही में अपनी एक फिल्म अनाउंस की है. इस फिल्म का नाम 120 बहादुर है. फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है. ये फिल्म नवंबर में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी. फिल्म में 1962 में हुए इंडिया-चीन युद्ध के बारे में दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: कौन हैं मृणाल ठाकुर? कभी 'गंवार' और 'मटका' कहा गया, अब साउथ से बॉलीवुड तक हिट फिल्मों की लगा दी लाइन