Amitabh Bachchan On Abhishek Bachchan: हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की बहुचर्चित फिल्म 'दसवीं' (Dasvi) इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई. इस फिल्म क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस ने भी काफी सराहा है. आलम ये है कि फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 में दसवीं को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया है. जबकि इस फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन को बेस्ट एक्टर चुना गया है. ऐसे में सदी के महानायक और अभिषेक बच्चन के पिता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है. 


अभिषेक बच्चन का मजाक उड़ाने वालों को बिग बी ने लपेटा


बुधवार की रात फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2022 का आयोजन किया गया. इस अवॉर्ड्स के दौरान अभिषेक बच्चन और उनकी फिल्म 'दसवीं' पर हर किसी की नजरें टिकी हुईं थी. ऐसे में अभिषेक बच्चन की दसवीं ने फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में  बेस्ट फिल्म कैटगरी में बाजी. इसके साथ ही इसी अवॉर्ड समारोह में जूनियर बी को बेस्ट एक्टर चुना गया. बेटे की इस कामयाबी को देखते हुए भला अमिताभ बच्चन कोई रिएक्शन न देते तो ऐसा कैसे संभव था.


गुरुवार को अमिताभ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बिग बी ने लिखा है कि- 'मेरी खुशी, मेरा गौरव, आपने आखिरकार साबित कर के दिखा दिया है. लोगों ने आपकी खूब खिल्ली उड़ाई, लेकिन आपने धैर्य और संयम से सबका दिल जीत लिया. आप सबसे अच्छे हैं और हमेशा अच्छे रहेंगे.'






इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है अभिषेक की 'दसवीं'


फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2022 में बेस्ट फिल्म का खिताब पानी वाली फिल्म 'दसवीं ' (Dasvi) की चर्चा काफी तेज हो गई है. हर कोई अब अभिषेक बच्चन की इस फिल्म के बारे में बात कर रहा है. मालूम हो कि अभिषेक की 'दसवीं' को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन रिलीज किया गया था. ऐसे में आपको ये फिल्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आसानी से देखने को मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16: स्टैन के दोस्ती पर सवाल उठाने से टीना हुईं हर्ट, रोते हुए बोली- 'मेरे बच्चे मर जाएंगें मैंने तुम्हारे फैन देखकर नहीं की दोस्ती'