Akshay Kumar Doubt the Love of Raveena Tandon: बॉलीवुड (Bollywood) अक्षय कुमार और रवीना टंडन के प्यार के किस्से किसी से भी छुपे नहीं है. फिल्मी गलियारों में एक ऐसा भी टाइम था जब दोनों के दिल एक दूसरे के लिए धड़कते थे. इसके साथ अक्षय और रवीना ने एक साथ कई फिल्मों (Movies) में काम कर अपने फैंस का दिल जीत चुके हैं. हालांकि दोनों सितारे (Stars) एक ऐसी मूवी में भी काम कर चुके हैं जब फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने रवीना टंडन (Raveena Tandon) के प्यार पर शक (Doubt) कर लिया था. आइए जानते हैं कि आखिर वो कौन सी मूवी है.


इस फिल्म में किया था शक


अक्षय कुमार और रवीना टंडन की शानदार जोड़ी ने राजीव राय के द्वारा डायरेक्ट साल 1994 में आई 'मोहरा (Mohra)' में एक साथ काम कर बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अक्षय कुमार के अलावा मूवी में सुनील शेट्टी भी बहुत ही खास रोल में थे, जिनकी रवीना टंडन से मुलाकात जेल में होती है. इसके बाद रवीना की कोशिशों के चलते सुनील जेल से बाहर आ जाते हैं. इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि रवीना टंडन और सुनील शेट्टी को एक साथ देख अक्षय फिल्म में अपने प्यार पर शक करने से भी परहेज नहीं करते हैं. मोहरा को आज भी व्यूवर्स बहुत ही चॉव के साथ देखना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि फिल्म के गानों ने दर्शकों का दिल खुश कर दिया था.


इस प्लेटफॉर्म पर देखें


रवीना टंडन (Raveena Tandon),अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) जैसे दिग्गज सितारों से सजी हुई 'मोहरा (Mohra)' का मजा व्यूवर्स ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म जी 5 (Zee 5) पर देख सकते हैं. आईएमडीबी (Imdb) ने इस फिल्म को 7 की रेटिंग से नवाजा है.


Madhubala Birth Anniversary: 'मुगल-ए-आजम' से लेकर 'काला पानी' तक, OTT पर देखें मधुबाला की बेस्ट फिल्में