इस बार नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कपिल शर्मा के साथ फिल्म सन ऑफ सरदार 2 की पूरी स्टारकास्ट मस्ती करती नजर आई. पूरा शो हंसी-ठहाकों से भरा रहा.

सुनील ग्रोवर अजय देवगन बनकर हंसाते दिखे तो कपिल शर्मा मासुमियत से अजय देवगन और रवि किशन-मृणाल ठाकुर जैसे एक्टर्स के साथ मजाकिया सवाल करते और उनके उतने ही मजाकिया जवाब सुनते भी दिखे. खैर पूरे शो में जो हुआ वो हुआ इस शो की शुरुआत बड़ी मजेदार रही, जब अजय देवगन ने एक अजीब से मांग कर दी.

अजय देवगन ने शो की शुरुआत में ही कर दी नामुमकिन मांग

शो के शुरू होते ही अजय देवगन किसी मेकअप रूम में बैठे दिखते हैं. इस दौरान कपिल शर्मा उनसे बातचीत में कहते हैं कि- 'पाजी हमारा तीसरा सीजन है और आप पहली बार आ रहे हो, तो आपकी एंट्री भी फिल्मों जैसी होनी चाहिए.'

इसके जवाब में अजय देवगन कहते हैं, 'दो टैंक मंगा ले.' कपिल शर्मा इसके जवाब में ऐसे पेश आते हैं जैसे उन्हें कुछ समझ ही न आया हो. तो अजय देवगन क्लियर करते हैं कि वो आर्मी टैंक मांग रहे हैं.

टैंक पर नहीं बनी बात तो अजय देवगन ने कर दी ऐसी मांग

टैंक वाली बात पर कपिल शर्मा के मुकरने के बाद, अजय देवगन ने बोला कि घोड़े मंगवा दो. जब इस पर भी बात नहीं बनी तो उन्होंने कहा कि दो मोटरसाइकिलें ही मंगवा दो. दरअसल 'सन ऑफ सरदार' में अजय देवगन दो टैंक्स में खड़े दिख रहे हैं वैसे ही जैसे वो फूल और कांटे में दो बाइक में स्टंट करते दिखे थे.

अजय देवगन ये सारी बातें मजाकिया लहजे में कह रहे थे और बताना चाह रहे थे कि उन्हें किस तरह से फिल्म इंडस्ट्री में पहचान मिली है. हालांकि, जब कपिल शर्मा ने सवाल किया कि आप हर चीज दो क्यों मंगवा रहे हो. तो जवाब बेहद ह्यूमरस था. उन्होंने कहा, 'आपने भी तो दो जज रखे हुए हैं अपने शो में'. अजय देवगन का इशारा अर्चना पूरण सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू पर था. इसके बाद दोनों हंसने लग जाते हैं.

सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा रहे लाइमलाइट में

इस शो में कपिल शर्मा और सन ऑफ सरदार 2 की पूरी स्टारकास्ट के होने के बावजूद पूरी लाइमलाइट सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ने चुरा ली. सुनील ग्रोवर अजय देवगन बनकर छा गए, तो कीकू शारदा सनी देओल और कृष्णा अभिषेक धर्मेंद्र बनकर हंसाने में कामयाब रहे.