Aishwarya Sharma Reacts To Bigg Boss 17: 'गुम है किसी के प्यार में' की पाखी यानी एश्वर्या शर्मा 'खतरों के खिलाड़ी 13' की शूटिंग खत्म कर भारत लौट आई हैं. जिसके बाद से ही कयासों का बाजार गर्म है कि सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 17 में वो कंटेस्टेंट के रूप में नजर आ सकती हैं. हालांकि अब इन कयासों को एश्वर्या ने सच बता कर खत्म कर दिया है. उन्होंने बताया कि वो रियलिटी शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं.


बिग बॉस 17 में नजर आएंगी एश्वर्या शर्मा?
ई टाइम्स से हुए बातचीत में ऐश्वर्या शर्मा ने बताया, 'मुझे बिग बॉस के बारे में कुछ नहीं पता. मैंने कोई पुष्टि नहीं की है. सच कहूं तो मुझे इस शो के लिए प्रोड्यूसर्स का कोई कॉल नहीं आया है. अभी मैं आराम करना चाहती हूं और मैं ब्रेक लेने जा रही हूं, क्योंकि मैं बहुत थक गई हूं.' जब एश्वर्या से पूछा गया कि क्या वो बिग बॉस में जाना चाहती हैं? तो एश्वर्या ने जवाब दिया, 'मैं सचमें नहीं जानती कि मुझे शो ऑफर किया जाएगा. तो मेरा रिएक्शन क्या होने वाला है.'






खतरों के खिलाड़ी 13 में नहीं जाना चाहती थीं एश्वर्या
ऐश्वर्या ने आगे बताया, मैं सोचती नहीं हूं ज्यादा, जब होता है तब इसके बारे में सोचती हूं. सच कहूं तो मैंने शुरु से खतरों के खिलाड़ी को ना कहा था, लेकिन धीरे-धीरे मैंने खुद को मना लिया और हां कह दिया. जब मैंने गुम है किसी के प्यार में छोड़ दिया था और मुझे नोटिस पीरियड के दौरान केकेके 13 का ऑफर मिला था. शुरुआत में मैंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था, लेकिन आखिरकार मैंने शो के लिए हां कह दिया. इसलिए मैं भी नहीं जानती कि बिग बॉस 17 को लेकर मेरा क्या रिएक्शन होगा. वहीं एश्वर्या ने इस बात को भी कबूला कि वो अपने फोन के बिना एक घर में बंद नहीं रह सकतीं.


यह भी पढ़ें: जिया खान मामले में बरी होने के बाद खुदपर डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहते हैं Sooraj Pancholi, नहीं बनेंगे रियलिटी शो का हिस्सा