'स्टोलेन' फेम अभिषेक बनर्जी आजकल अपनी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म को ऑडियंस से काफी सराहना मिल रही है.हालांकि इसके पहले अभिषेक बनर्जी की शो में प्रोड्यूसर के साथ कहा–सुनी हो चुकी है. एक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी प्रड्यूसर गौतम ढींगरा के साथ मतभेद हुए थे और इस वजह से वो प्रोजेक्ट से हटना भी चाहते थे.

'मेरे किरदार को और ज्यादा भावनात्मक बदलाव और गहराई से दिखाना चाहिए'अभिषेक बनर्जी ने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद उन्हें काफी अच्छा लगा. उन्हें ये कहानी और अपना किरदार भी बहुत अच्छा लगा. हालांकि उनके किरदार को और ज्यादा भावनात्मक बदलाव और ज्यादा गहराई से समझाना और दिखाना चाहिए. उनका कहना है अगर उन्हें अपने किरदार पर पूरा भरोसा होता है तभी वो उसे अच्छे से निभा पाते है.

 

आखिर फिल्म के सेट पर क्यों छिड़ी बहस?अभिषेक बनर्जी ने खुलासा किया, 'गौतम और मेरी इन बदलावों को लेकर काफी तीखी बहस हुई. मैं इस बात पर अड़ा रहा कि अगर हम वाकई कुछ यादगार बनाना चाहते हैं, तो कैमरा चालू करने से पहले उन छोटी–छोटी बातों को ठीक करना होगा. मैं मुश्किलें नहीं बढ़ाना चाहता बस इतना चाहता था कि फिल्म सबसे अच्छी बन सके.'

फिर ऐसे सुलझा मामला: अभिनेता ने बताया कि उन्हें लगा उनकी बात नहीं सुनी जा रही है और ऐसा फिल्म इंडस्ट्री में बहुत कम होता है. अभिषेक ने ऐसा सिर्फ फिल्म को अच्छा बनाने के लिए कहा था. हालांकि इसके बाद शो के प्रड्यूसर ने उनसे दिल्ली आके बात की और हर पहलू पर चर्चा की गई. दोनों ने मिलकर अपना मतभेद दूर कर लिया. अभिषेक ने कहा, 'ये सब अहंकार के बारे में नहीं, बल्कि फिल्म को सबसे बेहतरीन बनाने के बारे में था. मुझे लगता है कि काम अच्छा तभी होता है, जब अलग–अलग विचारों पर खुलकर बात की जाए.'

प्रोड्यूसर संग मतभेद खत्म होने के 2 बाद फिल्म की शूटिंग शुरू हुई. अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म 'स्टोलेन' प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है और इसे ऑडियंस ने ढेर सारा प्यार दिया है. इस फिल्म में अभिषेक के अलावा शुभम वर्धन मिया मेल्जर और हरीश खन्ना भी अहम किरदार में हैं.