Sitaare Zameen Par: आमिर खान आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. अब आमिर दोबारा लोगों को इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है. ये फिलम 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हर फिल्म सिनेमाघरों पर रिलीज होने के 8 हफ्तों बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होती है. आमिर खान को ओटीटी प्लेटफॉर्म का बिजनेस समझ नहीं आता है. इसी वजह से उन्होंने सितारे जमीन पर ओटीटी पर रिलीज ना करने का फैसला लिया है.
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर ने ओटीटी पर रिलीज ना करने का फैसला लिया है. वो पे पर व्यू मॉडल अपनाने वाले हैं. इससे लोगों को ओटीटी पर सितारे जमीन पर नहीं देखने को मिलेगी.
दो महीने बाद यूट्यूब पर देख पाएंगेरिपोर्ट के मुताबिक सिनेमाघरों पर रिलीज होने के दो महीने बाद सितारे जमीन पर यूट्यूब पर पे पर व्यू में देखने को मिलेगी. इस समय किसी भी हिंदी फिल्म का प्रीमियर सिनेमाघरों के रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद रिलीज होती हैं. अब इस इश्यू को आमिर ने अपने तरीके से टैकल करने का फैसला लिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने के बाद सीधे स्ट्रीमिंग पर रिलीज नहीं करना चाहते, क्योंकि इससे दर्शक बड़े पर्दे पर फिल्में देखने से डिसकरेज होते हैं. यही कारण है कि सितारे जमीन पर के पोस्टर पर स्ट्रीमिंग लोगो नहीं है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान ने शुरुआत में प्लान किया था कि वो लाल सिंह चड्ढा को सिनेमाघर के छह महीने बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज करेंगे. मगर नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को दो महीने बाद ही रिलीज कर दिया था.
सितारे जमीन पर की बात करें तो इसमें आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा अहम किरदार निभाती नजर आएंगी. ये 2007 में आई तारे जमीन पर का सीक्वल है.