The Great Indian Kapil Show: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी एक्टिंग के साथ हर चीज परफेक्ट चाहते हैं. उनकी फिल्मों को बनने में समय लगता है क्योंकि वो उसमें कोई भी खराबी नहीं जाते हैं. जिसकी वजह से उनकी फिल्मों को बनने में समय भी लग जाता है. आमिर की खास बात है कि पब्लिक इवेंट्स या पार्टीज में जाते हैं लेकिन उन्होंने अवॉर्ड शोज से दूरी बनाई हुई है. हर कोई सालों से जानना चाहता है आखिर आमिर अवॉर्ड शो में क्यों जाते हैं जबकि इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग अवॉर्ड शो में शामिल होते हैं. अब आमिर ने इस सवाल का जवाब दे दिया है.


आमिर खान जल्द ही कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में आने वाले हैं. जहां आमिर खान कपिल शर्मा की टीम के साथ ढेर सारी मस्ती करते नजर आने वाले हैं. शो का नया प्रोमो सामने आ गया है जिसमें आमिर खान ने बताया है कि वो अवॉर्ड शो में क्यों नहीं जाते हैं.


आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी
वीडियो में द ग्रेट इंडियन कपिल शो की जज अर्चना पूरन सिंह आमिर खान से सवाल पूछती हैं. वो पूछती हैं तुम अवॉर्ड शोज में क्यों नहीं जाते हो. इसके जवाब में आमिर ने कहा-'समय कीमती है. आपको इसका इस्तेमाल समझदारी से करना चाहिए.' ये बोलकर आमिर स्माइल करने लगते हैं. आमिर का ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.






फैंस ने किए कमेंट
पहला बार आमिर खान कपिल शर्मा शो में आने वाले हैं. जिसकी वजह से फैंस बहुत एक्साइटेड हैं. वो वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये एपिसोड सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. वहीं दूसरे ने लिखा- इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं. एक ने लिखा- इंतजार नहीं हो रहा है.


बता दें द ग्रेट इंडियन कपिल शो इस शनिवार को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाला है. इस एपिसोड का फैंस तब से इंतजार कर रहे हैं जब से इसका पहला प्रोमो सामने आया है.


वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे. उनकी ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. अब वो जल्द ही सितारें जमींन पर में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: Hema Malini के पॉलिटिकल करियर के खिलाफ थे पति धर्मेंद्र, बोलीं- मुझे चुनाव लड़ने से मना कर दिया था