Oscar 2020 Winners: फिल्म 'जोकर' के लिए Joaquin Phoenix को बेस्ट एक्टर, 'पैरासाइट' बनी साल की बेस्ट फिल्म

2020 के लिए बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में फिल्म पैरासाइट ये खिताब अपने नाम किया है.वाकिन फिनिक्स को फिल्म जोकर के बेस्ट एक्टर मेल तो वहीं फिल्म जूडी के लिए रेने ज़ेलवेगर को बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल फीमेल कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 10 Feb 2020 10:18 AM

बैकग्राउंड

हॉलीवुड में सबसे बड़े अवॉर्ड्स ऑस्कर 2020 के लिए लोगों ने अपनी नजरें बिछा रखी हैं. कुल 24 अवॉर्ड्स की अलग-अलग कैटेगरी में जोबाक्विन फीनिक्स, रेनी ज़ेल्वेगर, एंथनी हॉपकिंस और...More


2020 के लिए बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड फिल्म पैरासाइट को मिला है. इस कैटेगरी के नॉमिनेशन्स थे- फोर्ड वी फेरारी,
दी आयरिशमैन,
जोजो रैबिट,
जोकर,
लिटिव वुमैन,
मैरिज स्टोरी,
1917,
वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड