90 के दशक की बेहतरीन अभिनेत्रियों में दिव्या भारती(Divya Bharti) का नाम कोई ना जानता हो ऐसा हो ही नहीं सकता. भले ही इनका करियर बेहद छोटा रहा, बहुत छोटी उम्र में इन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. लेकिन फिर भी वो सभी के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ गई जिसे कभी मिटाए नहीं मिटाया जा सकता.  


बॉलीवुड में था केवल 1 साल का करियर



साल 1992 में दिव्या भारती ने बॉलीवुड में एंट्री ली थी. हालांकि बॉलीवुड में आने से पहले कई तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी वो काम कर चुकी थीं. लेकिन हिंदी सिनेमा में उनकी डेब्यू फिल्म थी ‘विश्वात्मा’. जिसमें वो सनी देओल के अपोज़िट नज़र आई थी. फिल्म के गाने तो हिट हुए ही. इस फिल्म से दिव्या भारती की खूबसूरती और एक्टिंग को भी नोटिस किया जाने लगा और फिर उनके सामने फिल्मों की लाइन लग गई. इसके बाद उन्होंने दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम, दीवाना, बलवान, दिल आशना है, गीत, दिल ही तो है जैसी कई हिट फिल्में दीं. 


एक साल में की 14 फिल्में


उस दौर में दिव्या भारती की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक साल के अंदर 14 फिल्में साइन कर ली थीं. और कई निर्माता निर्देशक उन्हें लेकर फिल्में प्लान कर रहे थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. इंडस्ट्री में उन्हें केवल एक ही साल हुआ था कि घर की बालकनी से गिरकर उनकी मौत हो गई. उस वक्त जिसने भी यह ख़बर सुनी तो वो हैरान रह गया. ये हादसा था, हत्या थी या फिर आत्महत्या. ये पहेली कभी सुलझ ही नहीं पाई. और फिर उस सच का खुलासा हुआ जिसे कोई नहीं जानता था. 


शादीशुदा थीं दिव्या भारती



दिव्या भारती ने साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी. लेकिन ये बात उनके करियर को ध्यान में रखते हुए छिपाकर रखी गई थी. 10 मई, 1992 में साजिद और दिव्या की शादी हुई थी और पहली सालगिरह से पहले ही दिव्या दुनिया छोड़कर चली गईं. उनकी शादी केवल दो लोगों की मौजूदगी में हुई थी. और उन्होंने शादी के लिए इस्लाम धर्म को भी कुबूल कर लिया था. मुस्लिम धर्म अपनाकर उनका नाम सना नाडियाडवाला रखा गया था.  


मौत के बाद ये फिल्में हुई रिलीज़


जब दिव्या भारती की मौत हुई तो उनकी दो फिल्में रिलीज़ होने वाली थीं. एक थी रंग और दूसरी शतरंज. शतरंज की शूटिंग पूरी हो चुकी थी जबकि रंग के कुछ हिस्से शूट होने बाकी थे. लेकिन दिव्या के हिस्से की शूटिंग कैसे होगी ये एक बड़ा सवाल था. तब दिव्या की जैसे ही दिखने वाली साउथ एक्ट्रेस रंभा ने उन हिस्सों को शूट किया था और बाद में दिव्या की याद में ये फिल्म रिलीज़ हुई. 


ये भी पढ़ें: ईशा अंबानी ने अपनी शादी में पहना था इतना महंगा लहंगा, स्टाइल में कई हिरोइनों की दी मात