मैं तेरी दुश्मन...दुश्मन तू मेरा मैं नगीना तू सपेरा.... ये गाना सुन आपके सामने भी सफेद कपड़ो में नगीना की तरह डांस करती श्रीदेवी की वो सुदर छवि आ गई होगी. साल 1976 में रिलीज हुई ये फिल्म 'नगीना' वो फिल्म है जिसे अपनी लाइफ में आपने एक बार तो जरूर देखा होगा. श्रीदेवी की ये फिल्म 'नगीना' उनके करियर के लिए काफी लकी साबित हुई थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नागिन फिल्म के लिए श्रीदेवी का ये रोल पहले जयापर्दा को ऑफर हुआ था.
नगीना फिल्म में ऋषि कपूर, श्रीदेवी और अमरीश पूरी जैसे दिग्गज अभिनेता नजर आए थे. फिल्म में ऋषि कपूर के नगीना अवतार ने सभी के दिलों को जीत लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नागिन के लिए मेकर्स की पहली पसंद श्रीदेवी नहीं बल्कि जया प्रदा थी. फिल्म के डायरेक्टर हरमेश मल्होत्रा ने जया प्रदा को पहले फिल्म का ऑफर दिया था.
रिपोर्ट के अनुसार जया ने ये फिल्म करने से मना कर दिया था, जिसकी वजह थे सांप, दरअसल, अभिनेत्री को सांपों से बहुत डर लगता है, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को भी करने से मना कर दिया था. जिसके बाद श्रीदेवी को ये रोल ऑफर हुआ था और उन्होंने इसे पूरे दिल से निभाया भी. ऋषि कपूर और श्रीदेवी की ये फिल्म नगीना सुपरहिट साबित हुई थी.
Watch: जब खा-खाकर प्रियंका चोपड़ा का हुआ बुरा हाल, बीच रेस्तरां करने लगीं ये काम