बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद से अपना अधिकांश समय अमेरिका में ही बिताती हैं. प्रियंका ने अपनी हुनर की बदौलत बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय किया है. आज प्रियंका इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. प्रियंका चोपड़ा को उनके इंडियन फैन्स इंडस्ट्री में मिस जरूर करते हैं, लेकिन प्रियंका उन्हें मायूस किए बिना हमेशा उनके साथ जुड़ी रहती हैं.
प्रियंका चोपड़ा विदेश में रहने के बावजूद अपनी देसी परंपरा का कायम रखे हुए हैं. प्रियंका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इसके जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं. प्रियंका इंस्टाग्राम पऱ अपनी नई-नई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जो कि इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.
प्रियंका के इस वीडियो को वूम्पला के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो मे प्रियंका चोपड़ा एक रेस्टोरेंट में बहुत सारा खाना खाकर उसे पचाने में लगी हुई हैं. इस वीडियो के ऊपर प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है- 'क्या आपको लगता है कि खाने के बाद शेक करने से पेट में जगह बन जाती है'. प्रियंका चोपड़ा ने इस वीडियो को अपने इंस्टा स्टोरी में भी शेयर किया है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैन्स प्रियंका के इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.
सपना चौधरी ने दी सच्चे आशिक़ों को नसीहत, कहा- मोहब्बत में गलतफहमी..