कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बारे में ऐसा बहुत कुछ है जिसके बारे में आज भी लोग सुनना और पढ़ना पसंद करते हैं. साल 2008 से प्रसारित हो रहे इस कॉमेडी टीवी सीरियल के बारे में आज हम आपको कुछ ऐसा ही बताने जा रहे हैं जो इससे पहले शायद ही आपने सुना होगा. असल में इस टीवी सीरियल में ना सिर्फ एक से बढ़कर एक कहानियां देखने को मिलती हैं बल्कि इसकी स्टार कास्ट भी दर्शकों की हॉट फेवरेट है. इसमें ‘जेठालाल’ बने दिलीप जोशी से लेकर ‘बापूजी’ बने अमित भट्ट और ‘बबिता जी’ बनीं मुनमुन दत्ता तक शामिल हैं.
 
आज हम आपको बापूजी का रोल निभाने वाले अमित भट्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. अमित भट्ट हिंदी और गुजराती सिनेमा का बड़ा नाम हैं और ‘गुपचुप’ और ‘एफ.आई.आर’ जैसे टीवी सीरियल्स में नज़र आ चुके हैं. ख़बरों की मानें तो अमित भट्ट को बिना किसी ऑडिशन के टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोल मिला था.  यह रोल अमित को दिलीप जोशी की रिकमेंडेशन पर मिला था. जी हां, कहते हैं कि दिलीप ने ही सीरियल के मेकर्स को अमित भट्ट का नाम बापूजी के रोल के लिए सुझाया था. 




 
बहरहाल, आपको बता दें कि टीवी सीरियल में जेठालाल के पिता बने अमित भट्ट रियल लाइफ में दिलीप जोशी से छोटे हैं. साल 2008 में जब अमित भट्ट ने बापूजी का रोल निभाना शुरू किया था उस समय उनकी उम्र 35 साल के आसपास थी.




बताते चलें कि अमित भट्ट की शादी कृति भट्ट से हुई है और उनके दो जुड़वां बच्चे हैं. वह रियल लाइफ में दिलीप जोशी से छोटे हैं जो कि उनके बेटे जेठालाल का किरदार निभा रहे हैं. 


43 साल की उम्र में भी अनमैरिड हैं काजोल की बहन तनीषा, शादी को लेकर कही ये बड़ी बात!


सैफ के पिता से होते-होते रह गई थी इस एक्ट्रेस की शादी, एक दर्द से आज तक नहीं उबर पाईं