इसमें कोई शक नहीं कि नोरा फतेही(Nora Fatehi) ने अपने टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में बेहतरीन पहचान बना ली है. वह अपने ज़बरदस्त डांस से इतनी ज्यादा फेमस हो चुकी हैं कि मौजूदा दौर में अगर फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट डांसर्स की बात की जाए तो नोरा का नंबर पहला है. हाल ही में नोरा का नया गाना छोड़ देंगे रिलीज़ हुआ है जिसमें नोरा बदले की आग में जलती हुई दिखाई दे रही हैं.
नोरा के लिए ये गाना मुश्किल इसलिए था क्योंकि उन्होंने पहले ऐसा डांस फॉर्म ट्राय नहीं किया था. नोरा वेस्टर्न डांस में तो माहिर हैं लेकिन इंडियन फोक फ्यूज़न डांस उन्होंने पहली बार इस गाने में किया है.इस फॉर्म में एक्सप्रेशंस का बहुत बड़ा हाथ होता है और नजाकत, अदाएं सीखने के लिए नोरा को खूब मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने कोरियोग्राफर और डांस टीच की हर बात मानी और इसी वजह से ये गाना अब सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ता ही जा रहा है.