बॉलीवुड की टॉप डांसर नोरा फतेही (Nora Fatehi) इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियो छोड़ देंगे के लिए बेहद चर्चा में हैं. इस गाने में नोरा ने डांस का ऐसा जलवा दिखाया है कि एक बार फिर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है. वैसे, नोरा ऐसी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं जो कि आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. हाल ही में नोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें नोरा अपने गुस्से के बारे में बात कर रही हैं.
इससे पहले एक बार तो नोरा ने उनसे मज़ाक-मज़ाक में टांग खींचते हुए कह भी दिया था कि शादीशुदा लोगों को लाइन मारने की इजाज़त नहीं होती वरना घर में बीवी नाराज़ हो जाएगी. तब कपिल ने नोरा की चुटकी लेते हुए कहा था कि अगर वह अपनी बीवी से परमिशन ले आएं तब तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. कपिल की ये बातें सुनकर सब हंस पड़े थे.