सोने जैसे रंग है तेरा चांदी जैसे बाल एक तू ही धनवान है गोरी….ये लाइन खूबसूरती का दूसरा नाम बन चुकीं नोरा फतेही(Nora Fatehi) पर सटीक बैठती हैं. क्योंकि हैं ही वो बला की खूबसूरत. उस पर उनका अंदाज़ और अंदाए. उफ्फ क्या कहना. वहीं एक बार फिर नोरा की खूबसूरती और स्टाइल का जादू चला है जब वो चमचमाते हुए कफ्तान में नज़र आईं. सुनहरे रंग का ये कफ्तान नोरा के सोने से बदन पर और भी खूबसूरत लग रहा था. देखकर मानो ऐसा लग रहा है कि नोरा ने सितारे लपेट लिए हों. 





लेकिन कफ्तान से ज्यादा कुछ और भी है जो बहुत खास है. और इसके चर्चे खूब हो रहे हैं. वो है नोरा की हाई हील्स. जो बेहद शानदार लग रही हैं. लेकिन अगर आप भी इसे लेने के बारे में  सोच रहे हैं तो पहले इसकी कीमत आपको जान लेनी चाहिए. क्योंकि कीमत को जानने के बाद आप इसे खरीदने के बारे में दोबारा विचार करेंगे.  

इतनी है नोरा की हाई हील्स की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नोरा फतेही की हाई हील्स जो उन्होंने इस वीडियो में पहनी है उसकी कीमत तकरीबन 87 हज़ार रुपए है. जी हां….सही सुना आपने हम 87 हज़ार ही कह रहे हैं.  जो Christian Louboutin Galativi ब्रैंड की है. खैर नोरा के लिए ये रकम कुछ ज्यादा नहीं हैं लेकिन आम लड़की की जेब पर ये खासा असर डाल सकती है.  

ड्रेस के साथ एक्सपेरीमेंट करना है पसंद 

नोरा अक्सर इस तरह के वीडियो शेयर करती रहती हैं जिनमें वो अपने लुक के साथ काफी एक्सपेरीमेंट करती हुईं नज़र आती हैं. कुछ दिनों पहले ही लॉन्ग फिश कट गाउन में भी उनका जलवा देखने लायक था. वो किसी जल परी से कम नहीं लग रही थीं.


दीवाली के मौके पर भी वो ट्रेडिशनल अटायर में नज़र आई थीं. उन तस्वीरों में उनका लुक किसी महारानी के समान लग रहा था. और उस फोटोशूट को भी काफी पसंद किया गया.

ये भी पढ़ेंः बेहतरीन डांसर हैं Gauhar Khan के देवर Awez Darbar, यकीन न हो तो खुद देख लें ये डांस वीडियो, कोरियोग्राफी देख उड़ जाएंगे होश