अपने लाजवाब डांस से लोगों को दीवाना बनाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो किसी इवेंट का है जिसमें नोरा सुर्ख लाल रंग की ड्रेस में नज़र आ रहीं हैं. वीडियो में दिखाई देता है कि नोरा सीढ़ियों से उतर रहीं हैं, साथ ही इस बीच वह ‘साकी-साकी’ गाने पर कुछ स्टेप्स भी कर रहीं हैं.


 


वीडियो में आगे चलकर नोरा स्टेज पर पहुंच जाती हैं जहां पहले से ही कई नामी सेलिब्रिटीज डांस कर रहे होते हैं. वीडियो में आप ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन सहित कियारा आडवाणी को भी नोरा के साथ परफॉर्म करते हुए देख सकते हैं. नोरा को अपनी शानदार डांसिंग स्किल्स के लिए जाना जाता है और उनके सॉन्ग्स लोगों के बीच ज़बरदस्त पॉपुलर होते हैं.



आपको बता दें कि जिस सॉन्ग ‘साकी-साकी’ पर नोरा ने स्टेज पर परफॉर्म किया वह फिल्म ‘बाटला हाउस’ का है. इस सॉन्ग को नोरा के ऊपर ही फिल्माया गया था और इसमें उन्होंने ज़बरदस्त डांसिंग स्किल्स दिखाई थीं जिसकी बदौलत यह गाना आज भी लोगों की पसंद बना हुआ है. बताते चलें कि इस सॉन्ग को अब तक यूट्यूब पर ही 36 करोड़ से ज्यादा बार देखा चुका है. इस बात से ही आप नोरा की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं.