ये सोशल मीडिया का दौर है लिहाजा बॉलीवुड सेलेब्स भी फैंस से जुड़े रहने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लेते हैं. हर रोज़ की तरह आज भी दिन भर बॉलीवुड सेलेब्स इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट को लेकर छाए रहे. 


दिशा पाटनी ने बिकिनी में फोटो शेयर कर फिर से लोगों को पानी पानी कर दिया. और फैंस हैं कि अब उनकी तस्वीर से नजरें हटा ही नहीं पा रहे हैं.






यामी गौतम ने पहले शादी की खबर देकर लोगों को सरप्राइज़ किया और अब वो अपने न्यूली ब्राइड लुक से लोगों को दीवाना बना रही हैं यकीन न हो तो ये तस्वीर देख लें.  


 






नोरा फतेही अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. आज उन्होने अपने नए फोटोशूट की झलक फैंस को दिखाई हालांकि उनका ये फोटोशूट फैंस को थोड़ा अटपटा जरूर लगा होगा. 






लॉकडाउन में छूट मिलते ही अब बॉलीवुड स्टार्स घर से निकलने लगे हैं. आज नोरा फतेही भी मुंबई में स्पॉट हुईं जहां उनका लुक फिर से फैंस के दिलों पर छुरियां चला गया. 




सोमवार को नेहा कक्कड़ का जन्मदिन था और इस बार का जन्मदिन वो कभी नहीं भूलेंगी. क्योंकि शादी के बाद उन्होंने पहली बार पति रोहनप्रीत के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया और रोहनप्रीत ने भी इस बर्थडे को खास बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. कैसे ज़रा देखिए. 


 






सारा अली खान आज अंधेरी स्थित जिम पहुंचीं तो उनके लुक्स शानदार कैजुअल लुक्स ने फिर से सभी का ध्यान खींच लिया.   






जिम में पहुंचीं सारा तो सनी भी कहां पीछे रहने वाली थीं आज सनी भी योगा सेंटर के बाहर योगा मैट के साथ स्पॉट हुईं. 




सपना चौधरी आज गांव के घर के आंगन में बच्चों के साथ मजेदार खेल खेलती दिखीं और बच्चों के साथ वो पूरी बच्ची ही नजर आईं. 


 






 ब्लू ड्रेस में हिना खान ने एक बार फिर कहर ढा दिया. उन्होने एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. 


 






धक धक गर्ल लोगों के दिलों को धड़काने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं. माधुरी दीक्षित की ये नई तस्वीर कई जान ही न ले ले.






ये भी पढ़ेंः दिलीप कुमार की तबीयत पहले से बेहतर, जल्द मिल सकती है अस्पताल से छुट्टी: डॉ. जलील पारकर