डांस और खूबसूरती में नंबर वन एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का जिक्र जब भी आता है तो फैंस की धड़कने तेज़ हो जाती हैं. नोरा हर बार अपने फैशन सेंस से दर्शकों को इम्प्रेस करती रहती हैं. उनके परफेक्ट फिगर पर हर स्टाइल जचता है. नोरा के हर आउटफिट को लड़कियां अपने वॉडरोब का हिस्सा बनाना चाहती हैं. वहीं, ये तो हम सभी जानते हैं कि नोरा जो भी पहनती हैं उसमें अपना बेस्ट देती हैं, लेकिन इन दिनों उन्हें वन शोल्डर आउटफिट्स से कुछ ज्यादा ही प्यार हो गया है.






नोरा ने एक ऑरेंज कलर की वन शोल्डर बॉडीकोन ड्रेस का चुनाव किया, जिसमें वो बेहद हसीन लग रही थीं. उनके लुक को परफेक्ट बनाया उनके स्लीव स्टाइल ने. हाई पोनीटेल, न्यूड मेकअप और व्हाइट हील्स के साथ नोरा ने इस लुक को रॉक किया था.






इस लुक में नोरा फतेही की खूबसूरती देखने लायक थी. इस कलरफुल को-आर्ड सेट में ब्लैक और रेड प्रिंट्स थे. ब्लैक हाई हील्स, परफेक्ट आई मेकअप और हाई बन ने उनके लुक को और शानदार बनाया.






यहां नोरा फतेही ने एक बार फिर अपने फेवरेट व्हाइट आउटफिट का चुनाव किया. इस स्टाइलिश वन शोल्डर बॉडीकोन ड्रेस में नोरा ने अपने परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट किया. वेट हेयर, न्यूड मेकअप और मैचिंग हील्स ने उनके इस बोल्ड लुक को पूरा किया था.


यह भी पढ़ेंः


Pooja Bedi की बेटी Alaya F का फिटनेस सीक्रेट है ये स्‍पेशल योग, फिट रहने के लिए आप भी करें


Ananya Panday या Tara Sutaria, थाई-हाई स्लिट आउटफिट में किसने मारी बाज़ी?