तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) दोनों ने एक साथ साल 2019 में करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर 2' (Student of The Year 2) से अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टिंग के साथ-साथ दोनों ने अपने स्टाइल और खूबसूरती से भी लोगों का दिल जीता. वहीं बॉलीवुड की इन दो हसीनाओं ने ट्रेंडी सीक्विन्ड गाउन पहने थे. दोनों स्टाइल के मामले में एक से बढ़कर एक हैं.






सबसे पहले बात करते हैं तारा सुतारिया के लुक की, जिन्होंने ब्लश पिंक के साथ गोल्डन सीक्विन ड्रेस पहनी थी. तारा ने हैवी कर्ल और एक सॉफ्ट स्मोकी आई के साथ स्ट्रैपलेस ड्रेस को स्टाइल किया था. एक्ट्रेस ने अपनी चमचमाती ड्रेस को सारी बातें करने दीं और मेकअप को मिनिमल रखा. 






तारा के बाद बारी आती है करण जौहर की अगली स्टूडेंट यानी अनन्या पांडे की, जिन्होंने एक सिल्वर सीक्विन ड्रेस पहनी थी. तारा की तरह, अनन्या की मिनी ड्रेस में भी थाई-हाई स्लिट और एक लंबी साइड ट्रेल थी. एक्ट्रेस ने अपने लुक को सॉफ्ट वॉल्यूमिनस कर्ल के साथ स्टाइल किया और अपने ग्लैम लुक को न्यूट्रल और फ्लॉलेस रखा. इस लुक में अनन्या ने अपने फैंस का दिल जरूर जीता. तारा और अनन्या दोनों ने जिस तरह से लुक को ट्रेंडी रखा और अपने लंबे टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट किया तो काफी शानदार था. 


यह भी पढ़ेंः


Nikki Tamboli के हॉट फिगर का राज है ये वर्कआउट, चाहते हैं फिट बॉडी तो आप भी करें फॉलो


Pooja Bedi की बेटी Alaya F का फिटनेस सीक्रेट है ये स्‍पेशल योग, फिट रहने के लिए आप भी करें